home page

उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में स्मैक का कारोबार, चेकिंग के दौरान मच गई अफरा तफरी

Parcel Smuggling : उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों को लेकर नए निर्देश जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में अब पार्सल ले जाने पर रोक लगा दी गई है। यूपी परिवहन निगम की बसों में पार्सल के जरिए स्मैक का कारोबार किया जा रहा था. 

 | 
उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में स्मैक का कारोबार, चेकिंग के दौरान मच गई अफरा तफरी

UP Roadways: उत्तर प्रदेश में रोडवेज की बसों में पार्सल के जरिए स्मैक का कारोबार किया जा रहा था. क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्मैक की खैप पकड़े जाने के बाद निगम की बसों में पार्सल को ले जाने पर रोक लगा दी है। अब परिवहन की बसों में बिना यात्री के पार्सल को नहीं ले जाया जा सकेगा। कौशांबी डिपो की रोडवेज बस में चेकिंग के दौरान स्मैक की खैप पकड़े जाने के बाद विभाग में अफरातफरी मच गई. रीजनल की सभी डिपो को क्षेत्रीय प्रबंधक ने निर्देश दिए हैं कि बिना यात्री के पार्सल को नहीं ले जाया जा सकेगा. इस मामले को लेकर पुलिस विभाग के साथ इंटेलिजेंस विभाग इसकी जांच पड़ताल में जुट गया है.

टिकट के चक्कर में 

उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम की एक बस, जो कौशांबी डिपो से आगरा जा रही थी, में चेकिंग के दौरान पार्सल में स्मैक पकड़ा गया था. चालक और परिचालक को इसकी जानकारी नहीं थी, क्योंकि वे सिर्फ आगरा जाने के लिए टिकट खरीदने के लालच में आए थे और पार्सल को अपने साथ ले गए थे. इसके बाद परिवहन निगम के अधिकारियों ने तुरंत एक आदेश जारी कर दिया. 

रोडवेज की बसों में सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए कम समय लगता है। रोडवेज बसों में पार्सल का आदान प्रदान करना आम बात है। कमाई करने के चक्कर में कनेक्टर और ड्राइवर सामान को इधर से उधर पहुंचा देते हैं। सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचने के लिए कलेक्टर एक टिकट का पैसा लेता है। जल्दी सामान पहुंचाने के चक्कर में लोग भी पैसा दे देते हैं। पार्सल बिना खुद के जाए निर्धारित वक्त पर पहुंच जाता है। पार्सल पहुंचने के लिए ड्राइवर के पास सिर्फ नंबर का आदान प्रदान होता है।

इंटेलिजेंस ने मुखबिर

सूत्रो के अनुसार इंटेलिजेंट्स विभाग स्मैक पार्सल के जरिए तस्करी की लगातार जानकारी प्राप्त करता था। इंटेलिजेंस ने मुखबिर की सूचना पर और सीसीटीवी और गोपनीय टीम के जरिए कौशांबी बस को ट्रेक कर स्मैक की खेप को पकड़ा। अब प्राप्त फोन नंबर के आधार पर अब पुलिस स्मैक सप्लाई करने वालों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

होगी बड़ी कार्यवाही 

NBT को बताया गया कि मेरठ क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने कहा कि रीजन के सभी डिपो (मेरठ, गढ़, सोहराब गेट, भैसाली और बड़ौत) को पत्र भेजकर बिना यात्री बसों में सामान ले जाने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी गई है। आदेश को नहीं मानने वालों पर कार्रवाई होगी। यातायात निरीक्षकों की एक टीम इसे नियंत्रित करने के लिए बनाई गई है। बस में निर्धारित वजन का सामान यात्री ले जा सकते हैं। यात्री के सामान के बिना नहीं जाएगा। इसे लागू करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं। बसों को चेक करने वाले यातायात निरीक्षक इसकी निगरानी करेंगे।
 

Latest News

Featured

You May Like