home page

Sirsa News: गुड़िया खेड़ा से ढुकड़ा लिंक रोड पर पलटी रोडवेज की मिनी बस

 | 
Sirsa News: गुड़िया खेड़ा से ढुकड़ा लिंक रोड पर पलटी रोडवेज की मिनी बस
हरियाणा रोडवेज की मिनी बस सिरसा जिला के गांव गुड़िया खेड़ा से ढुकड़ा के बीच लिंक रोड पर पलट गई है. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि घटना 11 जनवरी (रविवार) को शाम 5 बजे के आसपास हुई है. बस पलटने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो लोग वहां इकट्ठे हो गए. वहां नजदीक खेत में जा रहे एक किसान घड़सीराम ने बताया बस पलटने की वजह से कुछ सवारियों को मामूली चोटे आई है. एंबुलेंस के माध्यम से घायल हुई सवारियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.

Latest News

Featured

You May Like