Sirsa News: गुड़िया खेड़ा से ढुकड़ा लिंक रोड पर पलटी रोडवेज की मिनी बस
| Jan 11, 2026, 18:19 IST
हरियाणा रोडवेज की मिनी बस सिरसा जिला के गांव गुड़िया खेड़ा से ढुकड़ा के बीच लिंक रोड पर पलट गई है. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि घटना 11 जनवरी (रविवार) को शाम 5 बजे के आसपास हुई है. बस पलटने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो लोग वहां इकट्ठे हो गए. वहां नजदीक खेत में जा रहे एक किसान घड़सीराम ने बताया बस पलटने की वजह से कुछ सवारियों को मामूली चोटे आई है. एंबुलेंस के माध्यम से घायल हुई सवारियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.

