Noida में कल मतगणना के दौरान सड़कें रहेंगी बंद, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी पढ़कर ही बाहर जाएं

Noida Traffic Advisory : कल मंगलवार 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना होने जा रही है. जिसके मद्देनज़र रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में कल जिन भी लोगों को बाहर जाना है भी नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी पढ़कर ही घर से बाहर जाएं. नोएडा ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक, कल मंगलवार सुबह 4 बजे से मतगणना खत्म होने तक कई सड़कें बंद रहेगी.
ये सड़कें रहेगी बंद
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, कल फेज-2 में फूल मंडी एरिया बंद रहेगा. इसके अलावा फूल मंडी के चारों तरफ 1 किलोमीटर की दायरे में कोई भी गाड़ी पार्क नहीं की जा सकती. कुलेसरा हरनंदी पल तिराहा से थाना फेज-2 तिराहा जाने वाली DSC सड़क मार्ग भी बंद रहेगा. इसके अलावा फूल मंडी तिराहा से सेक्टर 88 कैंट आरो चौक तक सड़के बंद रखी जाएगी. इसमें केवल चुनाव और मतगणना से जुड़े अधिकारियों को आने जाने की परमिशन दी होगी.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के अनुसार, भंगेल/JP फ्लाईओवर से गेझा तिराहा होते हुए सूरजपुर नहीं जा सकते. लेकिन गेझा तिराहा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और परी चौक होते हुए सूरजपुर जाया जा सकता है. ककराला तिराहा से कुलेसरा हरनंदी पुल तक आवागमन वाली सड़क को बंद रखा जाएगा. आमजन सूरजपुर से कुलेसरा DSC रोड से होते हुए फेज-2 नहीं जा पाएंगे. परंतु तिराहा वाली कच्ची सड़क से होकर इंडस्ट्रियल एरिया रोड होते हुए फेज-2 जाया जा सकता है.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की पूरी एडवाइजरी,
🚨यातायात एडवाइजरी🚨
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) June 2, 2024
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/YOQYhOncqZ
नोएडा शहर में सेक्टर 101 सेक्टर 81 से आने वाले सूरजपुर होते हुए डीएससी (DSC ) रोड नहीं जा पाएंगे. परंतु NSEZ तिराहे से होते हुए मेट्रो लाइन के नीचे से सेक्टर 93 और नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सफर कर सकते हैं.