जयपुर में बदले जाएंगे सड़कों के नाम, मिर्जा इस्माइल रोड को अब इस नाम से पुकारा जाएगा
Rajasthan News : उत्तर प्रदेश को देखते हुए अब राजस्थान में भी मुस्लिम सडकों के नाम को बदलकर हिंदू के नाम पर रखे जाने का तर्ज तेज हो गई है। इस मुद्दे को लेकर अभी राजधानी जयपुर में सियासत तेज हो गई है। यूपी राज्य की तर्ज पर जयपुर में बीजेपी के नेता सरकार के सामने मांग रख रहे हैं कि शहर की काफी सड़कों और मार्गों के नाम को बदलना है। इस पर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जनता को काम देखना है, ना कि भाजपा के द्वारा बदले गए सड़कों के नाम। अभी तक सरकार की तरफ से इस बात पर मुहर नहीं लगाई गई है। भाजपा के नेता गोपाल शर्मा ने बताया कि जब वे जयपुर के मुख्य मार्ग का नाम मिर्जा स्माइल सुनते हैं तो उन्हें बेहद दुख होता है। इस पर उन्होंने बताया कि मिर्जा स्माइल एक अपराधी था। जिसने जयपुर में स्वतंत्रता संग्राम को चलने ही नहीं दिया।
रामगंज बना, अतिक्रमण का गढ़
विधायक गोपाल शर्मा बताया कि मिर्ज़ा इस्माइल जैसे लोगों के नाम पर सड़क का नाम रखना जयचंद और मिर्जापुर जैसे लोगों को सम्मान देना है। इस पर उन्होंने कहा कि जयपुर शहर को छोटी काशी भी कहा जाता है और यह शहर राजाराम की परंपरा से जुड़ा हुआ है। मगर अभी रामगंज पूरा अतिक्रमण का गढ़ बना हुआ है। जिस पर उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि शाम के वक्त कोई सभ्य इंसान अपनी बहन बेटी को लेकर रामगंज नहीं जा सकता है।
गोविंद देव जी रखना चाहिए, मार्ग का नाम
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी वाले रामगंज का नाम बदलकर प्रभु रामगंज रखने की मांगे उठाई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जयपुर शहर का जन्म 18 नवंबर 1727 को हुआ था। यह शहर अपनी सुंदरता के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य आराध्य देव श्री गोविंद देव जी है, जिनके मंदिर तक पहुंचाने के लिए भी मिर्जा स्माइल रोड से होकर जाना पड़ता है। इसलिए इस मार्ग का नाम बदलकर गोविंद देव जी रख देना चाहिए।
यूपी राज्य में अभी तक बहुत से शहरों मार्गों और स्टेशनों के नाम को बदला जा चुका है। जिसमें मुगलों के नाम को हटाकर हिंदू के नाम पर पहचान दी जा रही है। जिसके बाद यूपी की तर्ज पर जयपुर के नाम को भी बदलने के लिए मांगे उठ रही है।