Rajasthan Railway : जोधपुर से जयपुर होते हुए मऊ तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
Indian Railway : जयपुर ग्रीष्मावकाश में अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक समर स्पेशल तथा भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है। सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जोधपुर-मऊ साप्ताहिक समर स्पेशल 15 से 29 जून तक (3 ट्रिप) शनिवार को जोधपुर से शाम 5:30 बजे रवाना होकर रात 11 बजे जयपुर तथा रविवार को रात 11:20 बजे मऊ पहुंचेगी।
इसी प्रकार 17 जून से 1 जुलाई तक मऊ जोधपुर साप्ताहिक समर स्पेशल (3 ट्रिप) सोमवार को मऊ से सुबह 4 बजे रवाना होकर मंगलवार को दोपहर 2:50 बजे जयपुर तथा सुबह 8:55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन पीपर रोड, गोटन रोड, मेड़ता रोड, रेण, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नवां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खुरासान रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में 4 थर्ड एसी, 10 स्लीपर और 2 जनरल कोच होंगे। भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 20/27 जून को (2 ट्रिप) भगत की कोठी से गुरुवार को सुबह 8:30 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को सुबह 3:40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी और वापसी में हरिद्वार-भगत कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 21/28 जून को (2 ट्रिप) हरिद्वार से शुक्रवार को सुबह 5 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को रात 11:55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। ट्रेन में 4 थर्ड एसी, 10 स्लीपर और 2 जनरल कोच होंगे।