Rajasthan Mausam Today: श्रीगंगानगर में पारा पहुँचा 46.3 डिग्री सेल्सियस पार, देश मे सबसे गर्म रहा
Rajasthan Mausam Update :राजस्थान जयपुर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान बढ़ गया है गर्मी ने लोगों को निचोड़ कर रख दिया है, लोगों के बदन से हो रही पसीने की बरसांत। राजस्थान के काफी जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है.
May 17, 2024, 17:02 IST
| Saral Kisan Rajasthan Mausam Update : राजस्थान जयपुर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान बढ़ गया है गर्मी ने लोगों को निचोड़ कर रख दिया है, लोगों के बदन से हो रही पसीने की बरसांत। राजस्थान के काफी जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है और 15 शहरों का तापमान लगभग 44 डिग्री से ऊपर जा पहुँचा है । श्रीगंगानगर जिला राजस्थान में सबसे गर्म रहा यह का तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस जा पहुँचा जो की देश में सबसे ज्यादा रहा। हरियाणा के जिले हिसार में पारा 46.2 डिग्री होने पर हिसार दूसरे स्थान पर रहा। वही हम बात करे बाड़मेर की तो यह तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस होने के कारण गर्म शहर रहा। मई में तीसरी बार तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया है। जयपुर वनस्थली, पिलानी, जैसलमेर, चूरू, जालौर में तापमान 45 डिग्री के आकडे को पार कर गया।
अभी दो सप्ताह तक भीषण गर्मी जारी रहेगी। मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा और अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। 17 मई से जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर तीव्र लू चलने की संभावना है। इस दौरान 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक अभी गर्मी का कहर जारी रहेगा जिले जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में भी अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।