Free Bijli Yojana : राजस्थान बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही 150 यूनिट फ्री, सरकार सालाना कर रही 6200 करोड़ रुपए खर्च
Muft Bijli Yojana : राजस्थान के जयपुर ऊर्जा विभाग के लिए फ्री बिजली का नया फार्मूला बड़ी चुनौती बन गया है। क्योंकि बिजली कंपनी द्वारा बनाई गई गाइडलाइन में बदलाव के निर्देश जारी किये गए है। जिसे हम नई गाइडलाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Saral Kisan, Free Bijli yojna : राजस्थान बिजली विभाग द्वारा फ्री बिजली योजना को लेकर बनाया गया नया फार्मूला लागू करना चुनौती बना हुआ है। नए फार्मूले के तहत कुछ बदलाव किए गए हैं और उन्हें सरकार जल्दी लागू करना चाहती है। बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा अभी फ्री बिजली योजना के तहत मिल रही 100 यूनिट बिजली को बढ़ाकर 150 यूनिट कर दिया गया है।
जिससे राजस्थान के करीबन 1.04 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। अब सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपनी चो पर सोलर पैनल लगवाने पर उपभोक्ताओं को 150 यूनिट बिजली फ्री जाती है। चलिए इसके बारे में जानते हैं विस्तार से....
बिना रजिस्ट्रेशन के भी मिलेगा फायदा
कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना के तहत 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। उन्हें फ्री बिजली योजना का लाभ मिल रहा है। अब नई गाइडलाइन के अनुसार जिन उपभोक्ताओं का मुफ्त बिजली योजना में अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।
वह भी इसी योजना का फायदा उठा सकते हैं. सोलर प्लांट लगाने पर केंद्र सरकार द्वारा ते सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा ₹17000 की सब्सिडी दी जा रही है. बिजली का अधिक उत्पादन होने पर ग्रीड को बेचने पर अनरजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
क्या है सब्सिडी का फार्मूला
पीएम सूर्य अगर योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। वहीं अब राज्य सरकार द्वारा भी उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने पर 33000 2 किलो वाट पर ₹60000 और 3 किलो वाट और इससे अधिक का सोलर पैनल प्लांट लेने के लिए 78000 की सब्सिडी दी जा रही है।
इसके साथ-साथ अब राज्य सरकार भी 17000 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी देगी। इस राशि का भुगतान बतौर सब्सिडी सरकार डिस्कॉम कंपनी को करेगी। जिससे हर महीने 150 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जो उपभोक्ताओं को फ्री दिया जाएगा।
अनरजिस्टर्ड लोगों को भी मिलेगी छूट
सरकार के प्लान के तहत मुफ्त बिजली योजना के तहत जिन लोगों ने पंजीकरण नहीं करवा रखा है। परंतु पीएम सूर्यघर योजना से जुड़ना चाहते हैं। तो सरकार द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं को पांच पैसे प्रति यूनिट की छूट दी जाएगी।
सालाना दे रहे 6200 करोड़ की फ्री बिजली
उपभोक्ताओं को सालाना करीबन 6200 करोड़ रुपए की फ्री बिजली दी जा रही है। इसमें अधिकतम 562.50 करोड़ रुपए की है, जिसमें सभी रजिस्टर्ड उपभोक्ता हैं।