home page

राजस्थान में किसानों के लिए भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा, गौशाला अनुदान राशि में 10 फीसदी बढ़ोतरी

Rajasthan Government Farmer Announcement :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर दिनभर चली बहस का जवाब दिया। मुख्यमंत्री द्वारा संविधान हत्या दिवस का जिक्र करने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई, जिससे सदन में हंगामा हो गया। उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को आगे ले जाने वाला राज्य का बजट आने वाला है।
 | 
राजस्थान में किसानों के लिए भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा, गौशाला अनुदान राशि में 10 फीसदी बढ़ोतरी

Rajasthan Government Farmer Announcement : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर दिनभर चली बहस का जवाब दिया। मुख्यमंत्री द्वारा संविधान हत्या दिवस का जिक्र करने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई, जिससे सदन में हंगामा हो गया। उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को आगे ले जाने वाला राज्य का बजट आने वाला है। हमने कांग्रेस राज से ज्यादा वित्त आयोग की सिफारिश पर पंचायती राज संस्थाओं को दिया। पेयजल योजना पर 163 फीसदी खर्च किया।

भजनलाल शर्मा ने कहा कि कुसुम योजना से 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इसके अलावा राज्य किसान प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा, जिसमें 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही प्रदेश में 150 बीज बैंक बनाए जाएंगे। 

सीएम भजनलाल ने ऐसे कसा तंज

पिछली सरकार की बजट घोषणाओं के पूरा न होने पर उन्होंने कहा, वे कहते थे कि तुम मांगते थक जाओगे, मैं देते नहीं थकूंगा। फिर भी घोषणाएं पूरी नहीं हुईं।

1 लाख भर्ती करेंगे। हम कांग्रेस की तरह हवाई घोषणाएं नहीं करते।

ईआरसीपी हमारी सरकार लेकर आई। हमने ईआरसीपी पर एमओयू साइन किया। कांग्रेस ने क्या किया?

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम ने जूली से कहा कि आप कविता में रोहित का नाम ले रही हैं, आपकी प्रतिस्पर्धा डोटासरा जी से है।

श्रवण कुमार जी, 44 साल में एक भी कांग्रेस नेता बताएं कि झुंझुनू में पानी के लिए केंद्र सरकार या हरियाणा को पत्र लिखा हो। कांग्रेस वाले आपको पानी पिलाएंगे, हम आपको यमुना का पानी पिलाएंगे।

कविता के जरिए डोटासरा-कांग्रेस पर हमला

सीएम ने कविता के जरिए कांग्रेस और गोविंद सिंह को संबोधित किया डोटासरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कितने पेपर लीक बताऊं? पास हुए परिवार वालों ने 'क्या करें' वाले बयान दिए। अपनी सरकार बचाने के लिए खूब आवभगत की और अपना राज बचाने के लिए जनता का पैसा लूटा। स्वार्थ के लिए अपनों को ही गाली दी, बस अपना ख्याल रखा, बस अपनी थाली भरी रखी। अब बगुला भगत को उसके किए की पूरी सजा मिलेगी।

ये घोषणाएं भी कीं

केंद्रीय सशस्त्र बलों की तर्ज पर पुलिस, आरएसी, जेल प्रहरी, वन रक्षक में अग्निवीर युवाओं की नियुक्ति। 

वकीलों की सहायता के लिए बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को 7.50 करोड़ रुपए दिए। 

540 करोड़ रुपए की लागत से बीसलपुर पेयजल योजना के तहत अजमेर-जयपुर के लिए पेयजल संबंधी 9 कार्य।

ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए एससीआईएल और गेल के साथ एमओयू। किसानों के खेतों पर 1000 मेगावाट अतिरिक्त ऊर्जा उत्पादन। 

राज्य में 100 सीटर राज्य स्तरीय अभय कमांड सेंटर की स्थापना। 

भर्ती में लगने वाले समय को कम करने के लिए विभागीय स्तर पर दस्तावेज सत्यापन और विज्ञप्ति के बाद पदों की संख्या 100 प्रतिशत करने का प्रावधान है।

राजस्थानी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए विजयदान देथा साहित्य उत्सव

जयपुर और जोधपुर में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय

किसान साथी प्लेटफॉर्म के जरिए राजस्थान में किसानों को ऑनलाइन जानकारी दी जाएगी। 

पंजीकृत गौशालाओं के लिए सब्सिडी 10 प्रतिशत की वृद्धि

150 बीज बैंकों की स्थापना। डीड राइटर अब 5 हजार। 

Latest News

Featured

You May Like