home page

Railway : तेज गर्मी में यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, 30 जून तक इन रूट की ट्रेनों में बढ़ा दिए AC कोच

Indian Railway :भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को दिया सुकून का तोहफा। अब वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को मिलेंगे  Ac कोच।

 | 
Railway : तेज गर्मी में यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, 30 जून तक इन रूट की ट्रेनों में बढ़ा दिए AC कोच

Saral Kisan, Indian Railway : जो लोग गर्मियों में छुट्टियों मैं घूमने जा रहें है तो उनके लिए अच्छी खबर। रेलवे ने इंतजार करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान मै रखते हुए Ac और नॉन ऐसी कोच मै की बढ़ोतरी। क्योंकि भीषण गर्मी होने के कारण सी कोच की डिमांड बढ़ गई है।

छुट्टियां होती अक्सर लोग बाहर घूमने जाते हैं, परंतु उन्हें  एसी कोच में जगह नहीं मिल रही, यह दिक्कत यात्रियों को सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में आ रही है।

कौन-कौन सी ट्रेनों में बढ़ाये कोच

ग्वालियर से बेंगलुरु, गोवा और साउथ की गाड़ियों के साथ बिहार की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट मिल रही है। इसके चलते यात्री बार-बार लगा रहे स्टेशन का चक्कर। ऐसा होने पर यात्रियों के प्रोग्राम भी बदल रहे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बढ़ाये गए एसी कोच।

चंबल एक्सप्रेस में एक इकोनॉमी कोच बढ़ाया है, अब 21 कोच हो गए हैं।
बरौनी मेल में जनरल और स्लीपर कोच बढ़कर अब 23 कोच हो गए हैं।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस में दो इकॉनॉमी कोच बढ़ने से अब 22 कोच हो गए हैं।

इन ट्रेनों में नहीं है जगह

गोवा एक्सप्रेस के सेकंड एसी में 50 से 60 तक और थर्ड एसी में 150 के आसपास वेटिंग मिल रही है।
बरौनी एक्सप्रेस के सेकंड एसी में 15 से अधिक और थर्ड एसी में 29 के आसपास वेटिंग मिल रही है।
संपर्क क्रांति के सेकंड एसी में 38 से और थर्ड एसी में 80 तक वेटिंग मिल रही है।
कर्नाटडा एक्सप्रेस के सेकंड एसी में 32 और थर्ड एसी में 100 तक वेटिंग मिल रही है।

Latest News

Featured

You May Like