home page

PM मोदी जारी करेंगे 61 फसलों की 109 किस्में, कार्यक्रम में किसानों और वैज्ञानिकों से होगी बातचीत

Indian Farmers :केंद्र सरकार किसानों को बड़ा तोहफा देने की योजना तैयार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 61 फसलों की ज्यादा पैदावार देने वाली  109 वैरायटी जारी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री किसानों तथा कृषि वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे।

 | 
PM मोदी जारी करेंगे 61 फसलों की 109 किस्में, कार्यक्रम में किसानों और वैज्ञानिकों से होगी बातचीत

Launch Varieties Of 61 Crops : केंद्र सरकार लगातार किसानों के  हित के लिए कठिन परिश्रम कर रही है। हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक है  सरकार द्वारा 61 फसलों की फोर्टिफाइड, ज्यादा पैदावार देने वाली तथा जलवायु के अनुकूल 109 वैरायटी जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान किसानों तथा वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे। जैविक विधि के माध्यम से पौधे को गुणवत्ता और पोषण देने की प्रक्रिया को फोर्टिफिकेशन कहते हैं।

पीएमओ दफ्तर में शनिवार को कहा गया कि 61 फसलों की 109 किस्मो मैं खेत में उगाई जाने वाली 34 फसले तथा 27 बागवानी फसल शामिल है। खेत में बोई जाने वाली फसलों में बाजारा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास तथा अन्य फैसले शामिल है। बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, मसालों, फूलों तथा औषधीय फसल की अनेकों वैरायटी जारी की जाएगी।

किसानों को आमदनी अच्छी होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को हमेशा ही टिकाऊ खेती तथा जलवायु अनुकूल पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने भारत में कुपोषण को मुक्त कर जनता को हेल्दी बनाने के लिए फसलों की फोर्टीफाइड के समूह को प्रोत्साहन देने पर भी जोड़ दिया है। इस परियोजना से किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा उनकी आय में काफी बढ़ोतरी होगी।

पेस्टिसाइड तथा रासायनिक उर्वरकों उपयोग कम 

109 उच्च उपज वाली वैरायटी को जारी करने का यह फैसला इस दिशा में एक अहम कदम है। खेती में रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री प्रमोशन का अल्टरनेटिव न्यूट्रिशन फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट परियोजना शुरू की है। इससे किसानों को खेती करने के तरीके बदलने में काफी बढ़ावा मिलेगा और किसान अपनी फसल की अच्छी उपज ले सकेंगे।

Latest News

Featured

You May Like