home page

प्याज के रेटों में दिखा उछाल, क्या आने वाले समय में दुगुना होगा भाव?

आलू और लहसुन के भाव में नरमी दिखाई दे रही है। आलू में चल रही नरमी के चलते मंडी में एक दो लॉट ही ₹2400 से ऊपर बिके हैं। वहीं त्योहार पर लेवाली का इंतजार कर रहे हैं। मंडी में आलू की आवक 5000 से 6000 बोरी ही देखने को मिली है।
 | 
प्याज के रेटों में दिखा उछाल, क्या आने वाले समय में दुगुना होगा भाव? 

Vegetable Price : मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में प्याज के भाव में उछाल देखने को मिला है। बढ़िया क्वालिटी के प्याज ₹3100 प्रति क्विंटल से ऊपर चल रहे हैं। प्रदेश में हुई अधिक बारिश के कारण प्याज की क्वालिटी में असर देखने को मिल रहा है। वही राखी के त्यौहार के चलते बढ़िया क्वालिटी के प्याज की मांग बढ़ गई है। अच्छी क्वालिटी माने जाने वाला गोल्टा प्याज 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। मंडी में प्याज की आवक करीबन 35000 बोरी देखने को मिली। 

आलू और लहसुन का भाव 

आलू और लहसुन के भाव में नरमी दिखाई दे रही है। आलू में चल रही नरमी के चलते मंडी में एक दो लॉट ही ₹2400 से ऊपर बिके हैं। वहीं त्योहार पर लेवाली का इंतजार कर रहे हैं। मंडी में आलू की आवक 5000 से 6000 बोरी ही देखने को मिली है। बीते सप्ताह के मुकाबले लहसुन के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। बढ़िया क्वालिटी का लहसुन ₹2000 से ऊपर बिक रहा है और अगर लहसुन की बेस्ट क्वालिटी की बात करें तो 18000 से 19000 रुपए क्विंटल तक बिका है। 

सब्जियों के ताजा मंडी भाव 

प्याज

  1. बेस्ट- 3000 से 3100 रुपये/ क्विंटल
  2. एवरेज और अच्छा गोल्टा- 2600-2800 रुपये/ क्विंटल
  3. गोल्टी- 1800 से 2000 रुपये/ क्विंटल

आलू

  1. चिप्स बेस्ट- 2200 से 2400 रुपये/ क्विंटल
  2. ज्योति-- 2000 से 2100
  3. आगरा -1300 से 1500
  4. एवरेज- 1100-1200
  5. गुल्ला- 700-900

लहसुन

  • ऊंटी- 18000 से 19000 रुपये/ क्विंटल
  • बोल्ड -15000 से 17000
  • मीडियम- 12000-14000
  • बारीक- 8000-10000

Latest News

Featured

You May Like