home page

उत्तर प्रदेश में अब हर परिवार का बनेगा ये कार्ड, करोड़ों लोगों के लिए सीएम योगी का बड़ा आदेश

UP Government : उत्तर प्रदेश में एक परिवार एक पहचान योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार को एक मुख्य पहचान जारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में परिवार आईडी (Family id) को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक की है। 

 | 
उत्तर प्रदेश में अब हर परिवार का बनेगा ये कार्ड, करोड़ों लोगों के लिए सीएम योगी का बड़ा आदेश

UP Latest News : उत्तर प्रदेश में प्रत्येक परिवार को जारी किए जा रहे परिवार आईडी (Family id) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़े सख्त दिखाई दिए। प्रदेश में फैमिली कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। इस बैठक में प्रदेश में परिवार आईडी (Family id) की प्रक्रिया के अध्ययन के बारे में मंथन किया गया। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक परिवार तक यह महत्वपूर्ण योजना का लाभ पहुंच सके इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।

हर परिवार में हो रोजगार 

उत्तर प्रदेश में इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर आदेश जारी हुए हैं। प्रदेश में सरकार का लक्ष्य है कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले और प्रत्येक परिवार में कम से कम एक सदस्य को रोजगार सेवा योजना मैं परिवार आईडी (Family id) महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाली है। 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा परियोजना

उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में निवासरत करीब 3.60 करोड़ परिवार में से 15.07 लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा परियोजना का फायदा ले रहे हैं। राशन कार्ड संख्या ही इन परिवारों की फैमिली आईडी है। उत्तर प्रदेश में लगभग 100000 से ज्यादा गैर राशन कार्ड धारकों को फैमिली कार्ड उपलब्ध करवाया जा चुका है। प्रदेश में जो परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं उन्हें सरकार की वेबसाइट  https://familyid.up.gov.in पर जाकर पंजीकरण करवा कर परिवार आईडी (Family id) बनवा सकते हैं। 

ज्यादा से ज्यादा हो प्रचार प्रसार 

उत्तर प्रदेश में इस परियोजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने को लेकर सीएम योगी ने आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक परिवार को एक परिवार एक पहचान परियोजना के माध्यम से विशिष्ट पहचान दी जा रही है। इस योजना से प्रदेश मैं इकाइयों का एक लाइव व्यापक डेटाबेस प्राप्त होगा। यह डेटाबेस लाभार्थीपरक योजनाओं का बेहतर प्रबंधन, समयबद्ध लक्ष्यीकरण, पारदर्शी संचालन और योजना का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने और आम जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने की व्यवस्था के सरलीकरण में सहायक होगा।

आईडी प्रदेश के हर परिवार के लिए जरूरी

मीटिंग में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आईडी प्रदेश के हर परिवार के लिए जरूरी हैं। कहा की 25 करोड़ लोग को इसका लाभ उठाना चाहिए। रोजगार से वंचित परिवारों को प्राथमिकता पर रखने के लिए परिवार आईडी (Family id) के माध्यम से एकीकृत डेटाबेस का उपयोग किया जाएगा। CM योगी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित 76 योजनाओं और सेवाओं को परिवार आईडी (Family id) से जोड़ा गया है। अतिरिक्त सभी लाभार्थी योजनाओं को परिवार आईडी (Family id) से जोड़ा जाए। केन्द्र सरकार के सहयोग से सभी योजनाओं का डेटाबेस मिलना चाहिए, जो परिवार कल्याण पास बुक और परिवार आईडी (Family id) से जोड़ा जाना चाहिए।

परिवार आईडी (Family id) से लिंक किया जाए

सभी लाभार्थीपरक (DBT) योजनाओं और सेवाओं का ऑनलाइन आवेदन और अधिप्रमाणन अनिवार्य है। इससे पारिवारिक आईडी का कवरेज बढ़ेगा। सीएम योगी ने कहा कि आईटीआई, पॉलिटेक्निक और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में नए विद्यार्थियों के प्रवेश के दौरान पहले आधार ऑथेंटिकेशन किया जाए, फिर परिवार आईडी (Family id) से लिंक किया जाए। जाति और आय प्रमाण पत्रों को जल्दी जारी करें। इस प्रक्रिया को सरलीकृत करें। साथ ही, हर परिवार को शासकीय कार्यक्रमों से मिलने वाले लाभों का पूरा विवरण रखते हुए परिवार का पासबुक बनाया जाए। पास-बुक और परिवार आईडी (Family id) जारी करने से पूर्व परिवार से संबंधित सभी जानकारी को विधिवत प्रमाणित किया जाएगा। इसमें सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करें।

Latest News

Featured

You May Like