Himachal में यहां बिछेगी नई रेल लाइन, हर 100 मीटर पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
Himachal News : हिमाचल प्रदेश को एक और रेल लाइन की सौगात मिली है. रेल विकास निगम ने इस रेलवे लाइन के लिए टेंडर जारी कर दिया है. जुलाई महीने में निगम ने टेंडर प्रक्रिया खोली गई थी और दो कंपनियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया था।
Paharpur Bhanupalli Train : हिमाचल प्रदेश में रेल विकास निगम एक और रेलवे ट्रैक बिछाने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के भानुपल्ली से लेकर बिलासपुर के पहाड़पुर तक रेलवे विकास निगम एक नया रेलवे ट्रैक बिछाने जा रहा है. अगले वर्ष के मार्च महीने तक रेलवे ट्रैक बिछाने का निर्धारित लक्ष्य रखा गया है. इसी को लेकर अब निगम ने प्रयास युद्ध स्तर पर तेज कर दिए हैं. यह रेलवे ट्रैक भानुपल्ली से पहाड़पुर तक 24 किलोमीटर लंबा होगा. इस नए रेलवे ट्रैक के लिए बीते सोमवार को नई दिल्ली में टेंडर संबंधी अहम बैठक हुई है.
रेल लाइन लिए टेंडर जारी
रेलवे विकास निगम की तरफ से इस लाइन के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. कंपनी की तरफ से जुलाई महीने में टेंडर प्रक्रिया खोली गई थी जिसमें दो कंपनियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया था। सिवकार्थी इंटरनेशनल लिमिटेड को टेंडर मिला है. इस कंपनी ने 84 करोड़ का कार्य 11% कम दाम में लिया है.
बीते सोमवार को टेंडर संबंधी हुई अहम बैठक में चार सदस्यों ने टेंडर प्रक्रिया पूरी की है. स्टैंडर्ड संबंधी प्रक्रिया कमेटी में जीवन राम शर्मा (संयुक्त महाप्रबंधक रेल विकास निगम लिमिटेड), अशफाक हुसैन अंसारी( संयुक्त महाप्रबंधक ), रवि प्रकाश गर्ग( अतिरिक्त महाप्रबंधक) और इंजीनियर राकेश सभरवाल इसमें शामिल हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक बनी पाली से पहाड़पुर तक लगभग 24 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक बिछाने की प्रक्रिया अब जल्द ही शुरू करवा दी जाएगी.
जल्द दौड़ेंगी ट्रेन
खासकर, केंद्र पर मार्च 2025 तक ट्रेन पहाड़पुर पहुंचाने का दबाव है। केंद्र सरकार चाहती है कि जनता को मार्च तक ट्रेन सेवा मिल जाए। सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन की टनलों में उच्च आवृति का संचार लगाया जाएगा। इस पर लगभग 54 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सिग्नल और दूरसंचार सेवाओं के लिए 54 करोड़ का टेंडर पहले ही निगम ने जारी किया है। रेललाइन टनलों में लोगों को मोबाइल सुविधा मिलेगी, जो परियोजना की खास बात होगी।
सुरक्षा का खास ख्याल
प्रोजेक्ट की टनलों के अंदर सुरक्षा के लिए हर 100 मीटर पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। पीए सिस्टम स्पीकर वहीं 70 मीटर की दूरी पर लगाए जाएंगे। सुरक्षात्मक फोन, वॉकी टॉकी सेट और इमरजेंसी फोन भी शामिल होंगे।