home page

उत्तरप्रदेश में नई रेल लाइन से ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से हरिद्वार, 40km कम होगी दूरी

Deoband-Roorkee Rail Line : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच जल्द ही रेल सेवा शुरू होने वाली है। दोनों राज्यों को आपस में जोड़ने वाली 29.55 रेल लाइन का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। इस रेल लाइन के जरिए दिल्ली से हरिद्वार की दूरी 40 किमी. कम हो जाएगी। इस वजह से दिल्ली से हरिद्वार के बीच की दूरी मात्र ढाई घंटे में नाप ली जाएगी।

 | 
उत्तरप्रदेश में नई रेल लाइन से ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से हरिद्वार, 40km कम होगी दूरी

Delhi Dehradun Trains : दिल्ली-देहरादून के बीच सफर करने वालों लोगों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच नई रेलवे लाइन का निर्माण कर लिया गया है। इस परियोजना के जरिए दिल्ली और देहरादून के बीच में सफर की दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम गई है। जिससे यात्रा में समय की बचत होगी और यात्रियों को अधिक ट्रेनों का लाभ मिलेगा. 

दरअसल दोनों राज्यों को आपस में जोड़ने वाली 29.55 रेल लाइन के माध्यम से वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेन महज ढाई घंटे में ही दिल्ली से हरिद्वार पहुंच जाएंगी। माना जा रहा है कि इस नई रेलवे लाइन से उत्तराखंड में विकास को और बढ़ावा मिलेगा।

122 किमी की रफ्तार से सफलतापूर्वक ट्रायल

देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन परियोजना के 29.55 किलोमीटर लंबे सेक्शन को सीआरएस की मंजूरी मिल गई है. रेल मंत्री के मुताबिक इस लाइन का स्पीड ट्रायल 122 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफलतापूर्वक किया गया था. इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल मार्ग की दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्रा में समय की बचत होगी और यात्रियों को अधिक ट्रेनों का लाभ मिलेगा.

40 किलोमीटर कम होगी दूरी

ये रेलवे ट्रैक साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे दिल्ली से रुड़की की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगी। वर्तमान में ट्रेन रुड़की से सहारनपुर के टपरी होकर जाती है। जिस वजह से अधिक दूरी होने पर यात्रा में समय अधिक लगता है। इस रेलवे ट्रैक के बनने के बाद रुड़की का जुड़ाव सीधा देवबंद से हो जाएगा और मुख्य रेल लाइन पर ट्रैफिक कम होगा।

रेलवे लाइन बनने से बचेगा, 1 घंटा

फिलहाल दिल्ली से हरिद्वार की ट्रेन मुजफ्फरनगर या सहारनपुर से होकर गुजरती है। इसमें टपरी और सहारनपुर मुख्य रेलमार्ग शामिल हैं। इन शहरों के बीच घुमाव ज्यादा होने के कारण ट्रेन धीमी गति से चलने के कारण फिलहाल 3 घंटे 21 मिनट समय लगता  है। है। देवबंद से टपरी वाया रुड़की की दूरी 60 किमी है और सहारनपुर से तक 76 किमी की दूरी है। इस दूरी को दो घंटे में पूरा किया जा सकता है। रेलवे लाइन बनने से दूरी 28 किमी. कम हो जाएगी। इसके अलावा, दिल्ली से देहरादून जाने का समय भी बचेगा।

उत्तराखंड सरकार ने दी हिस्सेदारी

देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन को वित्त वर्ष 2007-08 में केंद्र सरकार की तरफ से अनुमति दे दी गई थी। मंजूरी के समय इस ट्रैक पर करीबन 791 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया था। इस परियोजना में आधी धनराशि उत्तराखंड सरकार की तरफ से मंजूर की थी। यह रेल लाइन चालू होने पर उत्तराखंड के जबरहेरा, मंगलौर, लिबरहेरी, नरसेन आदि क्षेत्र में विकास के लिए ल का पत्थर साबित होगी।

Latest News

Featured

You May Like