हरियाणा में आढ़तियों के लिए नायब सैनी सरकार की बड़ी घोषणा, धान की आढ़त में 20% की बढ़ोतरी
Haryana News : हरियाणा में राज्य सरकार ने आढ़तियो को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा धान और गेहूं की आढ़त में बढ़ोतरी की जाएगी। गेहूं में शॉर्टेज के कारण आढ़तियो को हुए नुकसान की भरपाई के साथ-साथ उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।
Haryana Commission Agents : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने धान के दाम में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद आढ़तियो की दामी 45.88 रुपए से बढ़कर 55 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगी। जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। गेहूं में कमी के कारण आढ़तियों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। इसके लिए करीबन 12 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाएगा। सीएम ने मंगलवार को चंडीगढ़ के संत कबीर कुटीर में अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक के दौरान ये घोषणाएं कीं।
गेहूं की कमी की भरपाई करेगी सरकार
बैठक में आढ़तियों ने गेहूं की कमी का मुद्दा उठाया। आढ़तियों ने कहा कि 1966 से लेकर आज तक इस कमी की कभी भरपाई नहीं की गई। इस कमी के चलते आढ़तियों हर साल औसतन 0.20% का नुकसान उठाना पड़ता है । वही पिछले सीजन में 0.28% की कमी देखने को मिली थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 0.08% बढ़े शॉर्टेज के नुकसान की भरपाई करेगी। जिससे सरकार पर 12 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।
चावल की अंतिम तिथि 31 अगस्त , मिलेगा बोनस
सीएम ने कहा कि वर्ष 2023-24 के लिए एफसीआई को चावल देने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक थी। उस दिन तक आपूर्ति करने वालों को 10 रुपए का बोनस दिया गया है। भंडारण की कमी के कारण कई मिलर्स को डिलीवरी की समस्या का सामना करना पड़ा। जिसके चलते अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 करने का निर्णय लिया गया। सरकार की तरफ से जुलाई व अगस्त में खरीद किए जाने वाले धान पर 10 रुपए बोनस दिया जाएगा।