home page

उत्तर प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा स्कूलों की चमकेगी किस्मत, 613 करोड़ में होगी हाईटेक सुविधाएं

यूपी की सरकार ने  20,169 स्कूलों की किस्मत चमकेगी का फैसला लिया है। इन सभी स्कूलों में हाईटेक सुविधाएं उपल्बध कराई जाएंगी।
 | 
Luck of more than 20 thousand schools of Uttar Pradesh will shine, hi-tech facilities will cost Rs 613 crore

UP : परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों को कान्वेंट स्कूलों की तरह सुविधाएं देने पर जोर दिया जा रहा है। 20,169 परिषदीय स्कूलों की सूरत चमकाने के लिए 613 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है। कायाकल्प अभियान के तहत इन विद्यालयों में चहारदीवारी, बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, कमरों की फर्श पर टाइल्स, पंखें, ट्यूबलाइट व एलईडी बल्ब, कमरों में प्लास्टर और दरवाजे-खिड़की लगाने इत्यादि के कार्य जरूरत के अनुसार कराए जाएंगे।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि ऐसे स्कूल जहां पर बिजली का कनेक्शन नहीं है, वहां पर उसे लगवाया जाएगा। कमरों की फर्श पर टाइल्स लगाने के साथ-साथ जरूरत के अनुसार अलग-अलग कमरों में कुल पांच पंखे, पांच ट्यूबलाइट व एलईडी लाइट लगाई जाएंगी।

स्कूलों में सभी जरूरी भौतिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्यार्थियों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है। सभी जिलों में ऐसे विद्यालय जहां पर भौतिक संसाधन उपलब्ध कराए जाने हैं, उन्हें सूचीबद्ध कर धनराशि भेज दी गई है।

ऐसे स्कूल जहां पर किसी भी कक्षा की छत टपक रही है तो उसकी भी मरम्मत कराने के साथ-साथ वहां खिड़की व दरवाजे भी लगाए जाएंगे। स्कूल परिसर में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। निर्माण कार्य अच्छे ढंग से कराने का जिम्मा जिला समन्वयक (निर्माण) को सौंपा गया है।

जिन स्कूलों को निर्माण के लिए धनराशि दी गई है, वहां निर्माण कार्य से पूर्व, निर्माण कार्य के बीच में और उसकी समाप्ति पर फोटोग्राफ ली जाएंगी। जियो टैगिंग के साथ ली गईं यह तीनों फोटोग्राफ प्रेरणा एप पर अपलोड करनी होंगी। निर्माण में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये पढ़ें : भारत देश में अगले आने वाले सालों में किसानों की होगी मोटी कमाई, इन प्रोजेक्ट के लिए होगा अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like