home page

उत्तर प्रदेश में Bihar के रास्ते दस्तक देगा मानसून, गाजीपुर, वाराणसी और बलिया में उमड़ कर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून की बौछारें शुरू होने वाली है. मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश में समय से पहले मानसून दस्तक देने के आसार बनने लगे हैं.
 | 
उत्तर प्रदेश में बिहार के रास्ते दस्तक देगा मानसून, गाजीपुर, वाराणसी और बलिया में उमड़ कर बरसेंगे बादल

UP Monsoon : उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी का सामना आम लोगों को करना पड़ रहा है. हीट वेव चलने के कारण छोटे बच्चे और बुजुर्ग परेशान हैं. भरी दोपहर में गांव की गलियों या शहरों के बाजार कर्फ्यू की तरह नजर आते हैं. गर्मी के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. धान के सीजन के चलते किसानों को गर्मी के कारण रोपाई में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अब मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून की बौछारें शुरू होने वाली है.

मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश में समय से पहले मानसून दस्तक देने के आसार बनने लगे हैं. आईएमडी के मुताबिक, आगामी 4 से 5 दिनों में मानसून पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार से होते हुए 20 जून तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में दस्तक दे सकता है. मानसून की पहली दस्तक के साथ ही वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर और बलिया में बारिश की बौछारें शुरू हो सकती है.

परंतु 17 जून तक भीषण गर्मी का दौर बरकरार रहेगा. आईएमडी के मुताबिक 15 से लेकर 17 जून तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के साथ कई इलाकों में लोगों को लू की मार झेलनी पड़ सकती है. इसके साथ इन स्थानों पर रात्रि के समय भी तापमान गर्म रहेगा. इन स्थानों में मथुरा, अलीगढ़, आगरा और मैनपुरी शहर के अलावा पश्चिम के कई शहर शामिल है.

कॉटन की फसल में नुकसान

गर्मी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के जिलों में भी कहर ढा रहा आ रही है. तेज पड़ रही गर्मी के कारण किसानों को कॉटन की फसल में नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है. जिसके चलते किसान अब सिंचाई से जुड़े संसाधनों पर ध्यान दे रहें हैं. हालांकि इन राज्यों में एक सप्ताह पहले कई स्थानों पर बारिश हुई थी जिसके कारण आम जनता को गर्मी से राहत मिली थी. परंतु अब फिर से गर्मी सता रही है.

Latest News

Featured

You May Like