home page

पंजाब सूबे में इस दिन से शुरू होने जा रही मानसून की बारिश, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बरसेंगे बादल

पंजाब सूबे में जनता को लगातार गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. परंतु इन दिनों पहले के मुकाबले गर्मी कुछ काम जरूर हुई है. कल 27 जून से पंजाब के ज्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
 | 
पंजाब सूबे में इस दिन से शुरू होने जा रही मानसून की बारिश, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बरसेंगे बादल

Monsoon Haryana And Punjab : हरियाणा के कई जिलों में जहां बारिश देखने को मिल रही है वहीं पंजाब के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट है. मौसम विभाग की तरफ से आज हरियाणा के आठ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट है. इसमें हिसार, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम जिले हैं जहां पर बारिश होने का अलर्ट है. इसके अलावा हरियाणा के लगभग सभी जिलों में बादल छाए हुए हैं. सिरसा समेत कई जिलों में तेज हवाओं का बहना भी लगातार जारी है. कल के मुकाबले आज तापमान में गिरावट है.

पंजाब मौसम अपडेट

पंजाब सूबे में जनता को लगातार गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. परंतु इन दिनों पहले के मुकाबले गर्मी कुछ काम जरूर हुई है. कल 27 जून से पंजाब के ज्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. अब पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में प्री मानसून बारिश की गतिविधियां बढ़ने लगी है. पंजाब में 27 जून को कहीं-कहीं बूंदाबांदी और फिर 28 और 29 जून को कई जिलों में हल्की बारिश व 30 जून से 1 जुलाई को पंजाब के ज्यादातर जिलों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं.

हरियाणा चंडीगढ़ मौसम

इसके अलावा हरियाणा में आज कई स्थानों पर बूंदाबांदी, 27 जून को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, इसके बाद 28 जून से 1 जुलाई तक ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में 27 से 29 जून तेज हवाओं के चलने से गरज-चमक के साथ बारिश होगी. हरियाणा में आज सुबह 27 जून को चरखी दादरी, झज्जर, कलानौर, लाखन माजरा, तोशाम, बवानी खेड़ा, भिवानी, नारनौल, हाँसी, बरवाला, सफीदों, जींद इत्यादि में सुबह-सुबह कई स्थानों पर बारिश देखने को मिली.

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की प्रमुख डॉक्टर पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि पहले के मुकाबले इन दिनों गर्मी कम हुई है. बारिश की संभावना भी 27 जून के बाद से बन रही है. इन दिनों हवा में नमी की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए और दिन भर में ज्यादा पानी पीते रहना चाहिए.

Latest News

Featured

You May Like