भारत के अरबपतियों में आता है 85 देशों को शराब पिलाने वाले इस आदमी का नाम
Saral Kisan : शराब देश की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सिगरेट और शराब पर टैक्स लगाकर सरकार काफी पैसा कमाती है। ये सरकार की बात है। जो शराब बनाता है और अपने देश सहित दुनिया के 85 से अधिक देशों को बेचता है। उसका वेतन क्या होगा? विचार करो।
जी हां, आज हम उसी शख्स की बात कर रहे हैं जो शराब बनाकर और दुनिया के देशों को बेचकर अरबों रुपयों की कमाई कर रहा है. मौजूदा समय में भारत का नया अरबपति भी बन गया है. उसकी कंपनी की शेयर मौजूदा साल में 59 फीसदी से ज्यादा भाग गए हैं. हम बात कर रहे हैं, रेडिको खेतान के चेयरमैन ललित खेतान की. जो मौजूदा समय में भारत के नए अरबपति बन गए हैं. आइए आपको भी इस कंपनी और उसके मालिक के बारे में विस्तार से बताते हैं.
देश के नए बिलेनियर बने ललित खेतान-
दिल्ली बेस्ड लीकर कंपनी रेडिको खेतान और उसके मालिक या यूं कहें कि चेयरमैन ललित खेतान किसी पहचान के मोहताज नहीं है. 80 वर्ष के हो चुके ललित खेतान अब मौजूदा समय में देश के नए अरबपति बन चुके हैं. उन्होंने फोर्ब्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट के मुताबिक ललित खेतान की कुल नेटवर्थ एक बिलियन डॉलर हो चुकी है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि ललित खेतान की नेटवर्थ में मौजूदा साल में कितना इजाफा हुआ होगा.
59 फीसदी से ज्यादा भागे कंपनी के शेयर-
फोर्ब्स मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक रेडिको खेतान के शेयरों में इस साल 59 फीसदी से ज्यादा का दजाफा देखने को मिल चुका है. रेडिको खेतान के शेयर में आज भले ही 1.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन कंपनी का शेयर 1,615.05 रुपए पर है. जबकि 31 दिसंबर 2022 को कंपनी का शेयर 1,014 रुपए पर था. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 21,594.45 करोड़ रुपए है. जबकि पिछले साल के आखिरी दिन कंपनी का मार्केट कैप 13,557.95 करोड़ रुपए था. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में इस दौरान 8,036.5 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है.
डेढ़ दशक में मार्केट में उतारे 15 ब्रांड-
रिपोर्ट के अनुसार देश की सबसे बड़ी शराब कंपनी रेडिको खेतान की इस सेगमेंट में 80 फीसदी से ज्यादा की कमाई होती है. ललित खेतान के बेटे अभिषेक खेतान ने करीब 26 साल पहले यानी 1997 में इस बिजनेस को संभाला था. जिसके बाद उन्होंने कंपनी की ब्रांड इमेज में और इजाफा करने का काम किया. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने बीते डेढ़ दशक में हर सेगमेंट पर फोकस किया और 15 नए ब्रांड मार्केट में उतारे. जिसका कंपनी को लगातार फायदा हुआ है.
85 से ज्यादा देशों में जाती है कंपनी की शराब-
अगर बात सिर्फ नॉर्थ इंडिया की ही करें तो उत्तरप्रदेश के रामपुर की डिस्टलरी को कौन नहीं जानता. जिसके पूरे देश में 14 प्लांट है. कंपनी के देश के अलग-अलग हिस्सों में 28 बॉटलिंग प्लांट भी हैं जिनमें 5 अपने और 23 प्लांट कांट्रैक्ट पर है. मौजूदा समय में कंपनी के एमडी अभिषेक खेतान हैं और उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. खास बात तो ये है कि मौजूदा समय में रेडिको खेतान भारत में विदेशी शराब बनाने वाली प्रमुख कंपनी बन चुकी है. इसके ब्रांड दुनिया के 85 से ज्यादा देशों में जाते हैं.
कंपनी की ये शराब हैं मशहूर-
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ललित खेतान ने अपने बिजनेस की शुरुआत एक बॉटलर के तौर पर की थी. मौजूदा समय में कंपनी का रेवेन्यू 380 मिलियन डॉलर पर आ गया है. रेडिको खेतान जो ब्रांड तैयार करते हैं उनमें मैजिक मोमेंट्स, 8 पीएम व्हिस्की, ओल्ड एडमिरल ब्रांडी और रामपुर सिंगल माल्ट शामिल हैं. रेडिको खेतान से पहले इस कंपनी का नाम रामपुर डिस्टिलरी एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड था. ललित खेतान की पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर और सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता से हुई है. उन्होंने बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की. वहीं उन्होंने हार्वर्ड से फाइनेंस और एकाउंटिंग का कोर्स किया.
ये पढ़ें : UP में इस शहर वालों के लिए गुड न्यूज, पूरा होगा बड़ा पुराना सपना, रिंग रोड को मिली CM योगी की मंजूरी