पहले दोस्त की पत्नी को लेकर हुआ फरार, 4 साल बाद जमीन हथियाने की कोशिश
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर के पास लगते एक गांव में दोस्ती में धोखा देने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति अपने दोस्त की ही पत्नी को लेकर फरार हो गया। इसके बाद पति ने जो जमीन अपनी पत्नी के नाम खरीदी हुई थी, उसे नाम करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज करके युवक के साथ फरार हुई महिला को ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
युवक ने दिया, कोर्ट में पत्र
जानकारी अनुसार बता दें कि एक युवक ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी साल 2008 में हुई थी। शादी के बाद उसके 13 साल की पुत्री और 5 साल का बेटा है। युवक ने बताया कि वह विदेश में नौकरी करता है और गांव के ही एक दोस्त को घर की देखभाल के लिए लगाया गया था।
पत्नी के साथ बनाए, अवैध संबंध
युवक ने बताया कि जब उसका दोस्त घर पर आता जाता था, तो उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बना लिए। साल 2019 में उसका दोस्त पत्नी को लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसने दिन-रात कमाई करके पत्नी के नाम जमीन खरीदी थी। अब उसका दोस्त उसे जमीन को अपने नाम करवाने के लिए प्रयास कर रहा है।