home page

उत्तर प्रदेश के इस जिले में 12 गावों की जमीन होगी अधिग्रहण, बिछाई जाएगी ये नई रेलवे लाइन

इन 444 किसानों के खाते में 105 करोड़ 13 लाख 21953 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे की ओर से जैसे ही अप्रूवल मिल जाता है, मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
 | 
उत्तर प्रदेश के इस जिले में 12 गावों की जमीन होगी अधिग्रहण, बिछाई जाएगी ये नई रेलवे लाइन

Maharajganj News : उत्तर प्रदेश के घुघली से महारजगंज से होते हुए आनंद नगर तक जाने वाली नई रेलवे लाइन को स्वीकृति मिल चुकी है। नई रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जैसा कि हम जानते हैं, तीन गांवों के किसानों को पहले ही मुआवजा मिल चुका है। लेकिन अब 12 गांव के 444 किसानों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिया जाएगा।

इन 444 किसानों के खाते में 105 करोड़ 13 लाख 21953 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे की ओर से जैसे ही अप्रूवल मिल जाता है, मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। लोकसभा चुनाव से पहले ही तीन गांव के लोगों को मुआवजा मिल चुका था। वही भूमि अधिग्रहण की बची हुई प्रक्रिया अब शुरू की गई है।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के विशेष आग्रह से रेलवे मंत्रालय ने पिछले साल आनंदनगर, घुघली वाया महराजगंज को जाने के लिए नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी थी। ये नई रेलवे लाइन 52.7 किलोमीटर लंबी है। विशेष रेलवे परियोजना के तहत इस प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है।

भूमि सत्यापन विभाग ने बताया कि भूमि अधिग्रहण से जुड़ी सभी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। घुघली खुर्द, पिपराइच उर्फ पचरूखिया, रामपुर बल्डीहा, बरवा चमैनिया, जोगिया, मटकोपा, पिपरा मुंडेरी, हरपुर, विशुनपुर गबगड़ुआ, धरमपुर व लक्ष्मीपुर से जल्द ही भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

बता दें कि 90 गांव से करीबन 444 किसानों से 33.12 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। मुआवजा वितरण के लिए विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।

एसडीएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि घुघली से महराजगंज होते हुए आनंदनगर को जाने वाली नई रेल लाइन को मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए 12 गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like