मध्य प्रदेश में 47 IAS और आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, मोहन सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
MP Officers Transfer : मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश में बड़े स्तर पर तबादला एक्सप्रेस चली है. प्रदेश में आधी रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है.
Madhya Pradesh IAS Transfer : मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. प्रदेश में 47 IAS और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. बीते शनिवार आधी रात को अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई थी. इस ट्रांसफर लिस्ट में प्रदेश के कई जिलों के IAS और कलेक्टर के नाम दर्ज हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसफर लिस्ट में 7 एसपी और 8 कलेक्टर की बदली कर दी गई है. प्रदेश के शहडोल, विदिशा बालाघाट मंडला राजगढ़ डिंडोरी अनूप नगर और नीमच आदि जिलों के कलेक्टर के तबादले कर दिए गए हैं.
किसको किस जगह हुआ तबादला
प्रदेश में बड़े स्तर पर तबादला एक्सप्रेस चली है. मिली जानकारी के अनुसार शहडोल के कलेक्टर तरुण भटनागर का ट्रांसफर कर उनके स्थान पर केदार सिंह को नया कलेक्टर चुना गया है. इसके अलावा नीमच के कलेक्टर दिनेश जैन को पंचायत और ग्रामीण विकास का अपर सचिव चुनकर उनके स्थान पर हिमांशु चंद्र को कलेक्टर नियुक्त किया गया है. सोमेश मिश्रा को मंडला से सलोनी सिडाना की जगह कलेक्टर बनाया गया है. अनूपपुर से आशीष वशिष्ठ के स्थान पर हर्षल पंचोली को कलेक्टर चुना गया है. बालाघाट के गिरीश कुमार मिश्रा का ट्रांसफर राजगढ़ कर दिया गया है. उनके स्थान पर बालाघाट में नए कलेक्टर मृणाल मीणा को नियुक्त किया गया है. विदिशा से बुद्धेश कुमार का ट्रांसफर करके उनकी जगह रोशन कुमार को नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
26 आईएएस अफसरों का तबादला
साथ ही, 26 आईएएस अफसरों का तबादला करके उन्हें अलग-अलग पद दिए गए हैं। जैसे कि आईएएस अधिकारी सचिन सिंह को ग्वालियर राजस्व मंडल का प्रशासकीय सदस्य चुना गया है। उमाकांत राव को राजस्व मंडल का सदस्य और संजीव झा को श्रम विभाग का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। संजय कुमार शुक्ला को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ-साथ कई अन्य पद भी मिले हैं।
इन जिलों के एसपी का स्थानांतरण
मंदसौर, बालाघाट, अनूपपुर, मऊगंज और इंदौर मध्य प्रदेश के जिलों में एसपी का स्थानांतरण किया गया है। मंदसौर से एसपी अनुराग सुजानिया को भोपाल में पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। बालाघाट के एसपी समीर सौरभ को मुरैना में एसपी पद पर नियुक्त किया गया है।