home page

मध्यप्रदेश के घरों में पाइप लाइन के जरिये पहुंचेगी रसोई गैस, सरकार ने बनाया प्लान

MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव ने खाद एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले किए हैं. अब मध्य प्रदेश के लोगों के घरों तक पाइपलाइन से गैस पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है. प्रदेश के किसानों को लेकर भी मोहन लाल यादव ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।

 | 
मध्यप्रदेश के घरों में पाइप लाइन के जरिये पहुंचेगी रसोई गैस, सरकार ने बनाया प्लान

Madhya Pradesh News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में पाइप लाइन से रसोई गैस उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तर पर गैस कार्पोरेशन बनाया जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में भी गैस के उपयोग की अपार संभावनाएं हैं। खाद्य-नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उद्योगों को गैस आपूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। साथ ही अन्य राज्यों में इस संबंध में चल रही व्यवस्थाओं का भी अध्ययन किया जाए। 

साथ ही, उन्होंने रसोई गैस को पाइप लाइन से उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तर पर गैस कार्पोरेशन बनाने की जरूरत बताई। मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में भी गैस का उपयोग हो सकता है। इसकी आपूर्ति को देखते हुए कार्ययोजना बनाई जाए। अन्य राज्यों में इस विषय में लागू प्रथाओं को भी देखना चाहिए।

दलहन उत्पादन को बढ़ावा

समीक्षा में उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलहन उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए नीति बनाई जाए। साथ ही भू-जल संरक्षण और बिजली की बचत को देखते हुए बेमौसमी धान और मूंग का उत्पादन कम किया जाए। इस संबंध में किसानों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किसान सम्मेलन और कृषि विशेषज्ञों के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।  

डॉ. यादव ने कहा है कि प्रदेश में उत्पादित ज्वार, बाजरा, रागी जैसे अनाजों को प्रदेश में वितरित की जाने वाली राशन सामग्री में शामिल किया जाए। इसके लिए स्थानीय किसानों से अनाज लिया जाए तथा स्वयं सहायता समूहों को भी इसमें शामिल किया जाए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिन लोगों को पर्चियां जारी की गई हैं, वे योजना के पात्र हैं या नहीं, इसका भी सर्वेक्षण किया जाए। 

संभाग स्तर पर हाईटेक नर्सरियां बनाएं और प्रशिक्षण 

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा एमएसएमई के बीच आपसी समन्वय से रोजगार के अवसर एवं आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में मदद मिलेगी। किसानों को उनके परिवारों से जोड़ने के लिए स्वयं सहायता समूहों का भी गठन किया जाए। प्रदेश में संभाग स्तर पर हाईटेक नर्सरियां बनाकर आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए। मसालों के उत्पादन में प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश में मसालों के लिए अलग से बाजार स्थापित किया जाए। 

एमएसएमई विभाग और लघु उद्योग भारती द्वारा संयुक्त रूप से 6 अगस्त को देवास में आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल मुख्य वक्ता होंगे। एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप भी उद्यमियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित तीन दिवसीय स्वयं सिद्ध भारत औद्योगिक मेला भी लगेगा।

Latest News

Featured

You May Like