home page

उत्तर प्रदेश में बनाई जाएगी लिथियम बैटरी, 10000 करोड़ रुपये होगा निवेश, इन 2 जिलों में लगाए जाएंगे कमर्शियल EV प्लांट

हिंदुजा समूह ने पिछले दिनों प्रदेश सरकार के साथ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण प्लांट लगाने का एमओयू किया है. इसके तहत लखनऊ या प्रयागराज में कमर्शियल ईवी प्लांट लगाया जाएगा. पहली बार विश्व की चौथी सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन कंपनी ने दक्षिण भारत से बाहर प्लांट लगाने का समझौता किया है.

 | 
Lithium batteries will be made in Uttar Pradesh, Rs 10000 crore will be invested, commercial EV plants will be set up in these 2 districts.

Saral Kisan ( नई दिल्ली ) यूपी में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वाहन (Electronic Vehicle) बनाने का प्लांट प्रदेश की औद्योगिक सूरत के लिए गेम चेंजर साबित होगा. इस प्लांट के बहाने औद्योगिक विकास विभाग का फोकस देश में पहली बार लिथियम बैटरी क्लस्टर (Lithium Battery Cluster) विकसित करने पर है.

देश में ईवी की भारी मांग के बावजूद लिथियम बैटरी का शत प्रतिशत आयात हो रहा है. 80 फीसदी बैटरी चीन से आयात हो रही है इसके अलावा चिली और ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भी आयात होता है.

पिछले साल करीब 14000 करोड़ रुपये की लिथियम बैटरी का आयात किया गया था. हाल में टाटा समूह ने गुजरात में करीब 1.60 अरब डॉलर के निवेश के साथ लिथियम बैट्री प्लांट लगाने का एलान किया है. अब यूपी में बैटरी को लेकर बड़े समूहों को आमंत्रण दिया गया है. जिससे प्रदेश की तस्वीर एकदम बदल जाएगी.

हिंदुजा समूह के साथ एमओयू साइन

हिंदुजा समूह ने पिछले दिनों प्रदेश सरकार के साथ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण प्लांट लगाने का एमओयू किया है. इसके तहत लखनऊ या प्रयागराज में कमर्शियल ईवी प्लांट लगाया जाएगा. पहली बार विश्व की चौथी सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन कंपनी ने दक्षिण भारत से बाहर प्लांट लगाने का समझौता किया है. इसी के साथ यूपी में एक नए सेक्टर का प्रवेश भी हुआ है. समझौते के साथ ही औद्योगिक विकास विभाग आगे की तैयारी में जुट गया है. विभाग का फोकस केवल ईवी प्लांट तक नहीं है बल्कि ईवी वाहनों की लाइफलाइन लिथियम बैटरी का निर्माण हब बनने पर भी है.

10000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

विभाग का मानना है कि पहले चरण में लिथियम बैटरी सेक्टर में कम से कम 10000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. विभाग के सूत्रों की मानें तो जिस तरह से तमिलनाडु की महिंद्रा और पुणे की टाटा ने तस्वीर बदल दी है. उसी तरह यूपी की औद्योगिक तस्वीर लिथियम बैटरी और ईवी वाहनों का क्लस्टर बदलेगा.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश वालों के लिए खुशखबरी, बनेगा बुंदेलखंड का "नया नोएडा", जमीन अधिग्रहण शुरू, 15 दिन में मुआवजा

Latest News

Featured

You May Like