Liquor Price: सस्ती हुई शराब, 1 जुलाई से कम होंगे बीयर समेत प्रीमियम शराब ब्रांडों के दाम
Liquor Price :आजकल शराब के शौकीन तो हर कोई है, शाम के समय जाम लगाने वालों के लिए सामने आई बड़ी खबर, 1 जुलाई से सस्ती होगी शराब, शराब सस्ती होने की वजह से शराब के शौकीनों को कम रेट में मिल जाएंगे बढ़िया ब्रांड।
Liquor Price : आजकल युवा से लेकर बुजुर्ग लोगों के बीच शराब पीना एक ट्रेंड बना हुआ है, शाम के समय में हर कोई जाम छलकाने को तैयार रहता है, तो आज हम शराब के शौकीनों के लिए लेकर आए बड़ी अपडेट, भारत देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में सस्ते होंगे शराब के रेट, कर्नाटक राज्य सरकार ने फैसला लिया है 1 जुलाई से बियर से लेकर सभी प्रीमियम ब्रांड की कीमतों को काम करने के लिए आदेश।
कर्नाटक सरकार की यह सूचना बस कुछ ही दिनों बाद अगले महीने से लागू होगी, शराब पीने वालों को ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा, सस्ती शराब होने की वजह से शराब के शौकीनों की जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, सरकार की इस अधिसूचना में महंगे प्रकार के शराब पर उत्पाद शुल्क कम कर दिया है, कर्नाटक राज्य सरकार ने पड़ोसी राज्य में भी शराब की बिक्री मूल्य के साथ प्रतिशत पर्दा में लाने के लिए 16 विभिन्न श्रेणियां में प्रीमियम शराब की कीमतों में संशोधन किया है।
कर्नाटक राज्य सरकार के उठाए गए इस कदम से सेमी प्रीमियम और शराब के अन्य ब्रांड को स्थानीय स्तर पर अधिक किफायती बनाने की उम्मीद है, राज्य सरकार के मुताबिक इससे सस्ती शराब के लिए पड़ोसी राज्यों का सहारा लेने की बजाय इसे कर्नाटक में ही खरीदना संभव हो सकेगा, कर्नाटक के शराब के शौकीनों को सस्ती शराब के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें अपने ही राज्य में मिलेंगे कम कीमत पर प्रीमियम ब्रांड।
मिली गई जानकारी के अनुसार एग्जांपल के तौर पर आपको बता दें कि 750 मिलीलीटर की बोतल ग्रेटर की संशोधित कीमत पहले 2000 रुपए भुगतान करनी पड़ती थी, परंतु 1 जुलाई को वही बोतल ग्राहकों को 1700 से 1800 के बीच उपलब्ध मिल जाएगी, इसी प्रकार 5 हजार रूपए वाली बोतल मात्र 3600 से 3700 रुपए की मिल जाएगी तथा 7100 वाली शराब की बोतल 5200 रुपए होगी।