home page

जयपुर वासियों को मिला नया बस स्टैंड, रोडवेज और प्राइवेट सभी बसों का होगा संचालन

Rajasthan News :राजस्थान की राजधानी जयपुर को मिली नई बस स्टैंड की सौगात, बस स्टैंड के साथ किया जाएगा मेट्रो लाइन का भी बस स्टैंड तक विस्तार, इस दिन शुरू कर दिया जाएगा काम।

 | 
जयपुर वासियों को मिला नया बस स्टैंड, रोडवेज और प्राइवेट सभी बसों का होगा संचालन

Rajasthan Roadways : राजस्थान की राजधानी होने के कारण जयपुर शहर काफी यात्रियों का आवागमन रहता है, राजस्थान में सबसे अधिक पर्यटक स्थल होने के कारण पर्यटकों की भी लगी रहती है भीड़, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने लोगों को दि नए बस स्टैंड की सौगात, जयपुर के इस नए बस अड्डे से सितंबर तक शुरू कर दी जाएगी बसों की सर्विस।

राजस्थान के शहर जयपुर में बन रहे बस स्टैंड का काम पूरा करें  सितंबर महीने से कर दी जाएगी सेवा शुरू, इस बस स्टैंड का निर्माण जयपुर में अजमेर रोड पर हीरापुर इलाके में किया जाएगा,  प्रदेश की राजधानी के इस नए बस स्टैंड से अनेक कौन जगह जाने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें चलेगी, बस स्टैंड को शुरू करने के लिए राजस्थान परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन ने तैयारी पूरी तेजी से कर दी गई है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के हीरापुर में अजमेर रोड पर राज्य का ऐसा पहली बस स्टैंड शुरू होने जा रहा है, इस बस स्टैंड से चलाई जाएगी एयरपोर्ट के तर्ज पर बस, राजस्थान रोडवेज की सरकारी बस हो या फिरनी जी बस संचालकों की प्राइवेट बस, सभी बसों को एक साथ संचालित किया जाएगा, जयपुर में इस बस स्टैंड का संचालन राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण शुरू करने जा रहा है, प्रशासन ने  बस संचालक को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है, और जल्द ही इन बस स्टैंड के प्रस्ताव पर राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बेरवा के मोहर लगाते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।

जयपुर में निर्माण हो रही इस बस स्टैंड से शुरुआती दौर में  रोडवेज अजमेर आवागमन करने वाली  एक चौथाई बस चलाई जाएगी, बस अड्डा विकास प्राधिकरण बस स्टैंड से बसें चलाने के लिए प्रति बस फीस निर्धारित करेगा यह फीस सो रुपए से लेकर 200 रूपए तक निर्धारित की जा सकती है, जयपुर की जनता की सुविधा के लिए  बस स्टैंड से सीधे मेट्रो तक पहुंचाने की भी सुविधा मिलेगी, राजस्थान की जयपुर मेट्रो प्रशासन ने 200 फीट बाईपास से हीरापुरा तक मेट्रो का विस्तार करने के लिए राज्य सरकार को लिखा पत्र

क्या है बस टर्मिनल के संचालन का प्रारूप ?

बस स्टैंड की पार्किंग में कॉन्ट्रैक्ट कैरिज की करीब 250 बसें पार्क हो सकेंगी

प्रति बस 24 घंटे के लिए 200 रुपए रहेगा पार्किंग शुल्क

रोड साइड पार्किंग पर बस का काटा जाएगा चालान

अजमेर रूट की रोडवेज की 25 प्रतिशत बसें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलेंगी

ये बसें सिंधीकैम्प से चलेंगी, कुछ देर के लिए हीरापुरा में होगा ठहराव

रोडवेज बसों के लिए बुकिंग विंडो रोडवेज प्रशासन तैयार करेगा

अजमेर रूट की स्टेज कैरिज और लोक परिवहन बसें भी यहां से चलेंगी

इन बसों के लिए बुकिंग विंडो की व्यवस्था खुद बस ऑपरेटर्स करेंगे

200 फीट बाइपास से हीरापुरा बस स्टैंड तक मेट्रो का विस्तार भी प्रस्तावित

इसके लिए बस स्टैंड पर मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जगह तलाशी जाएगी

बस स्टैंड तक यात्रियों के आवागमन के लिए परिवहन विभाग ने कवायद तेज कर दी है. इसके लिए सिंधीकैम्प बस स्टैंड से हीरापुरा बस टर्मिनल तक और शहर के अन्य रूटों से हीरापुरा बस स्टैंड तक पहुंचने के रूटों पर वाहन चलाए जाएंगे. इन रूटों पर लो फ्लोर बसें, टैम्पो, मैजिक या मिनी बसें संचालित की जाएंगी. परिवहन विभाग ने जयपुर शहर के दोनों आरटीओ को इन रूटों का चिन्हीकरण करने और मार्गों पर नए परमिट देने के निर्देश दिए हैं. बस अड्डा विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रेया गुहा लगातार बस स्टैंड के संचालन की मॉनिटरिंग कर रही हैं.

शहर से कैसे पहुंचेंगे बस स्टैंड तक ?

जयपुर के दोनों आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस प्लान तैयार कर रहे

सिंधीकैम्प बस स्टैंड से हीरापुरा बस टर्मिनल तक का मार्ग

साथ ही अन्य प्रमुख वैकल्पिक मार्गों का 15 दिन में सर्वे होगा

इन रूटों पर नो पार्किंग जोन, नाे स्टॉपिंग जोन, बस स्टॉप अधिसूचित होंगे

इन मार्गों पर जेसीटीएसएल की लो फ्लोर बसों को चलाया जाना संभव

मिनी बस, टैम्पो संचालन के लिए 15 दिन में प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे

रेक्सको के 40 सुरक्षा गार्ड यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे

Latest News

Featured

You May Like