home page

Indian Railways : रेल यात्रियों को रेलवे मात्र 25 रुपये में देगा कमरा, अब हजारों खर्च करके नहीं रुकना पड़ेगा होटल

Indian Railway : सर्दियों ने आगमन किया है और दिसंबर अभी भी जारी है। हाल ही में देश भर में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है, जिसका सबसे बड़ा असर ट्रेनों पर पड़ा है। सर्दियों में ट्रेनें कई घंटे लेट होती हैं, जिससे यात्रियों को वेटिंग रूम में ठिठुरना पड़ता है या हजारों रुपये खर्च करके होटल में ठिठुरना पड़ता है। लेकिन रेलवे इसके लिए बहुत सस्ता है।आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
 | 
Indian Railways: Railways will provide rooms to railway passengers for just Rs 25, now they will not have to spend thousands to stay in hotels.

Saral Kisan : सर्दी का सितम शुरू हो चुका है. लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए तो मुश्किलें और बढ़ गई हैं. कई बार ऐसा होता है कि आप स्‍टेशन पर बैठे इंतजार करते रहते हैं और ट्रेन कई घंटे लेट (Train Late in Winter) हो जाती है. कोहरे की वजह से ट्रेन लेट होने की समस्‍या सबसे ज्‍यादा आती है. खासकर लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनें तो 10 से 12 घंटे तक लेट हो जाती हैं. ऐसे में अगर आपको भी लंबी यात्रा करनी है तो मजबूरन किसी होटल में रात बितानी पड़ती है.

ट्रेन के ज्‍यादा लेट होने पर वेटिंग रूम में बैठकर इंतजार करना भी आसान नहीं होता. ऐसे में ज्‍यादातर यात्री किसी नजदीकी होटल का सहारा लेते हैं, जहां एक दिन का खर्चा हजारों रुपये हो सकता है. आप सस्‍ता होटल भी लेंगे तो 1000 से 2000 रुपये तक खर्च करने ही पड़ेंगे. लेकिन, ऐसी स्थिति में होटल जाकर कमरा लेने से अच्‍छा है कि आप सिर्फ 25 रुपये खर्च करके रेलवे स्‍टेशन पर ही शानदार एसी कमरा ले सकते हैं.

कहां मिलती है यह सुविधा

इंडियन रेलवे देश के सभी बड़े स्‍टेशनों पर रिटायरिंग रूम की सुविधा देता है. यहां काफी सस्‍ती कीमत पर आपको एसी रूम मिल जाता है. ये रिटायरिंग रूम सिंगल, डबल बेड के साथ डोरमेट्री के रूप में भी होते हैं, जहां एक ही कमरे में कई बेड लगे होते हैं. इस कमरे की बुकिंग आप मिनिमम 1 घंटे से लेकर 48 घंटे तक के लिए कर सकते हैं.

फैमिली के लिए शानदार रूम

अगर आप फैमिली के साथ सफर कर रहे हैं या कपल हैं तो आपको सिंगल बेडरूम वाला रिटायरिंग मिल जाएगा. यानी इसमें सिर्फ एक ही बेड लगा होगा, जो आपकी प्राइवेसी का ख्‍याल रखेगा. अगर आप अकेले हैं तो डोरमेट्री वाले बेड ले सकते हैं, जिसका चार्ज भी काफी कम पड़ेगा. रेलवे एसी और नॉन एसी दोनों ही तरह के रिटायरिंग रूम की सुविधा देता है.

कितना है इसका किराया

रेलवे के रिटायरिंग रूम का किराया 3 घंटे के लिए 25 रुपये है तो 4 से 6 घंटे के लिए सिर्फ 40 रुपये चुकाने होंगे. 7 से 9 घंटे तक रुकना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 50 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि 10 से 12 घंटे के लिए 60 रुपये, 13 से 15 घंटे के लिए 70 रुपये, 16 से 18 घंटे का चार्ज 80 रुपये, 19 से 21 घंटे का चार्ज 90 रुपये और 22 से 24 घंटे के लिए अगर कमरा लेते हैं तो आपको 100 रुपये चुकाने होंगे. यही कमरा आपको 48 घंटे के लिए चाहिए तो महज 200 रुपये का खर्चा आएगा.

किसे मिलता है यह रूम

रेलवे के इस रिटायरिंग रूम को बुक कराना है तो आपके पास कंफर्म या आरएसी टिकट होना चाहिए. वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को यह रूम नहीं मिलता है. आपके पास टिकट के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी होना चाहिए. सबसे जरूरी बात ये है कि जब आपका सफर 500 किलोमीटर से ज्‍यादा का होगा, तभी आप रिटायरिंग रूम की बुकिंग करा सकते हैं. यह रूम 60 दिन पहले बुक किया जा सकता है. अगर आप 48 घंटे पहले कैंसिल कराएंगे तो 10 फीसदी चार्ज देना होगा, जबकि 24 घंटे पहले कैंसिल कराने पर 50 फीसदी शुल्‍क काट लिया जाएगा. 24 घंटे के बाद बुक कराया तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत में हुआ बड़ा बदलाव, लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत

Latest News

Featured

You May Like