home page

उत्तर प्रदेश में ठंड के मौसम में AC बसों का किराया होगा कम, इस दिन तक लागू रहेंगे रेट

UP News : ठंड में एसी बसों की कीमत कम हो जाएगी। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि ठंड में AC बसों का किराया 10% कम किया जाएगा।

 | 
The fare of such buses will be less during the cold season in Uttar Pradesh, the rates will remain applicable till this day

Saral Kisan, UP : उत्तर प्रदेश में ठंड के दौरान AC बसों का किराया कम हो जाएगा। जाड़े में AC बसों के किराए में 10% की कमी की गई है, प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया। 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक किराया दरों में बदलाव लागू होगा।

परिवहन निगम ने कहा कि यह निर्णय लोड फैक्टर में संभावित गिरावट और तानुकूलन संयंत्र के कार्यशील न रहने से हुआ है। इससे वातानुकूलित सेवाएं भी फायदेमंद हो सकती हैं। वातानुकूलित थ्री बाइ टू सीटर बसों का किराया प्रति किलोमीटर 1.47 रुपये होता है, टू बाइ टू सीटर बसों का किराया प्रति किलोमीटर 1.74 रुपये होता है, वातानुकूलित शयनयान का किराया प्रति किलोमीटर 2.33 रुपये होता है, और वाल्वो (हाई एंड) का किराया प्रति किलोमीटर 2.58 रुपये होता है। संशोधित दरों से किराया 10% गिर जाएगा।

अक्टूबर में, परिवहन निगम ने राजधानी बसों का किराया 10% कम किया ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। राजधानी बस सेवा का किराया साधारण बसों से 10 प्रतिशत अधिक था। ऐसे में यात्री को राजधानी बस से 100 किलोमीटर तक किराया 143 रुपये था, लेकिन अब 130 रुपये देना होगा। 31 अक्तूबर से सस्ता किराया लागू होगा।

ये पढ़ें : Liquor : बर्फ डालकर शराब पीना कितना सही, पीने से पहले एक बार जरूर जान ले यह बात

Latest News

Featured

You May Like