home page

Liquor : बर्फ डालकर शराब पीना कितना सही, पीने से पहले एक बार जरूर जान ले यह बात

Liquor with Ice: जैसा कि आप जानते हैं, आजकल युवा शराब पीना एक फैशन बन गया है। और कुछ लोगों को शराब पीते समय बर्फ डालने की आदत हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बर्फ को शराब में मिलाकर पीना सुरक्षित है या नहीं? आइए पूरी तरह से जानें..
 | 
Liquor: How correct is it to drink liquor by adding ice, know this before drinking it.

Liquor with ice: ठंडी शराब अक्सर शराब पीने वालों को अच्छी लगती है। लोगों का मानना है कि ठंडी शराब पीने से मजा कई गुना बढ़ जाता है। लंबे समय से चर्चा होती रही है कि हार्ड ड्रिंक में पानी या बर्फ मिलाकर स्वाद लेना चाहिए या नहीं। भारत में बर्फ और पानी मिलना मौसम और पेय पदार्थों की वजह से आम है। पानी नहीं होने पर लोग कोल्ड ड्रिंक्स, सोडा, एनर्जी ड्रिंक्स और अन्य चीजों को मिलाकर शराब पीते हैं।

नीट शराब के पीछे की कहानी -

शराब परोसने से लेकर इसे पीने की एक लंबी डिक्शनरी है। नीट का मतलब होता है शराब में बिना कुछ मिलाए। जब भी लोग इंडियन व्हिस्की को बिना तरल मिलाए सीधे नीट पीते हैं तो ये हलक को चीरते हुए नीचे जाती हुई महसूस होती है। ऐसे में इस कड़वाहट को बैलेंस करना काफी जरूरी हो जाता है। इसके अलावा कई लोगों को हार्ड लिकर का टेस्ट भी पसंद नहीं आता। ऐसे में वे इसमें पानी मिलाकर पीना ज्यादा पसंद करते हैं।

व्हिस्की में बर्फ क्यों मिलाते हैं लोग?

बात अगर बर्फ की करें, तो व्हिस्की में बर्फ मिलाकर पीने की सबसे बड़ी वजह इसका टेस्ट है। कई लोगों को व्हिस्की का कड़वा स्वाद पसंद नहीं आता और ऐसे में वे इसमें आइस डालना ज्यादा पसंद करते हैं। बर्फ डालकर पीने से इसकी कड़वाहट के बारे में पता नहीं चल पाता और लोग इसे आसानी से गटक जाते हैं।

इंडियन्स में नहीं होता अनुशासन -

वाइन की अगर बात करें, तो ये बनाई ही कुछ इस तरीके से जाती है कि इसमें आपको कुछ भी मिलाने की जरूरत नहीं होती। वाइन में आइस, सोडा या फिर पानी कुछ भी मिलाने की जरूरत नहीं होती। इसे सीधे ही पीना होता है। वहीं शराब पीने के मामले में इंडियन्स की बात करें, तो भारतीयों में इसे लेकर अनुशासन नहीं होता। भारतीयों को लगता है कि बस एक बार बोतल खुल गई, तो इसे खत्म करना ही करना है।

ये पढ़ें : Meerut Devlopment : मेरठ में यहां 750 एकड़ में बनेगा नया शहर, हज़ारों करोड़ खर्च होंगे

Latest News

Featured

You May Like