home page

राजस्थान के इस शहर में वाहनों में डाल दिया पेट्रोल की जगह पानी, हुआ जमकर हंगामा

Rajasthan News : जयपुर में गोपालपुरा रोड पर रिद्धि-सिद्धि से आगे स्थित पेट्रोल पंप से वाहनों में पेट्रोल के साथ पानी भरने का मामला सामने आया है। बारिश के बाद सुबह 11 बजे कुछ लोग पेट्रोल भराने के लिए पंप पर पहुंचे। यहां कर्मचारियों ने वाहन की टंकी में पेट्रोल के साथ पानी भी भर दिया।

 | 
राजस्थान के इस शहर में वाहनों में डाल दिया पेट्रोल की जगह पानी, हुआ जमकर हंगामा

Jaipur News : जयपुर में गोपालपुरा रोड पर रिद्धि-सिद्धि से आगे स्थित पेट्रोल पंप से वाहनों में पेट्रोल के साथ पानी भरने का मामला सामने आया है। बारिश के बाद सुबह 11 बजे कुछ लोग पेट्रोल भराने के लिए पंप पर पहुंचे। यहां कर्मचारियों ने वाहन की टंकी में पेट्रोल के साथ पानी भी भर दिया। पेट्रोल भरने के बाद वाहन कुछ दूरी पर रुका तो लोग वापस पेट्रोल पंप पर पहुंचे। यहां लोगों ने हंगामा कर दिया। 

पंप कर्मियों ने वाहन की टंकी से पेट्रोल निकालकर जांच की तो पेट्रोल में पानी भी मिला। इसके बाद पंप संचालक ने वाहन स्वामियों को दिए गए पेट्रोल की मात्रा को दोबारा भरा, तब जाकर मामला शांत हुआ। महेश नगर 80 फीट निवासी पवन कुमावत ने बताया कि घटना सुबह 11 से 12 बजे के बीच हुई।

20 से अधिक वाहनों में भरा पेट्रोल और पानी

पंप कर्मियों ने 20 से अधिक वाहनों में पानी के साथ पेट्रोल भरा।  मौके पर मौजूद दीपक ने बताया कि उसने बाइक में 500 रुपये का पेट्रोल भराया था। जब उसने बाइक स्टार्ट की तो बाइक बंद हो गई और स्टार्ट नहीं हुई। इस पर पेट्रोल की नली खोली। पेट्रोल की जगह पानी निकलने लगा। उसे बोतल में भरकर ट्राई किया। पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा था। इस पर वह बाइक लेकर दोबारा पंप पर पहुंचा। 

यहां पहले से ही लोग एकत्र थे। वे पेट्रोल की जगह पानी डालने को लेकर कर्मचारियों से बहस कर रहे थे। उधर, पंप कर्मचारियों का कहना है कि बारिश के कारण टंकी का वॉल्व पानी में डूब गया था, जिसके कारण सुबह जब पेट्रोल भराया तो उसमें पानी आ गया। कुछ वाहनों में पानी निकलने पर जानकारी हुई।

Latest News

Featured

You May Like