home page

आने वाले साल में Hyundai SUV मिलेगी अपडेटेड वर्जन में, नए फीचर्स में होगी लॉन्च

Hyundai SUV : लंबे समय से हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय कार बाजार में पकड़ बनाए हुए है. आपको बता दें कि हुंडई अगले साल अपनी तीन लोकप्रिय SUV को अपडेटेड संस्करण में लॉन्च करेगी, हम इस खबर में उनके बारे में अधिक जानेंगे।
 | 
Hyundai SUV will be available in updated version in the coming year, will be launched with new features

SUV : अगले साल, यानी 2024 में, हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) अपने तीन लोकप्रिय एसयूवी, क्रेटा, अलकजार और ट्यूसॉन के नवीनतम संस्करणों को पेश करेगा। इनमें से सबसे पहले नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 में आ सकता है।

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

नई 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट में अपडेटेड डिजाइन और नए फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही, एक नया इंजन ऑप्शन भी मिलेगा. इसका इंटीरियर भी अपडेट किया जाएगा. कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) मिलने वाला है, जिससे ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.  इसमें सेल्टोस की तरह नया फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है. वहीं, वरना वाला पावरफुल 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp) ऑफर किया जाएगा.

2024 हुंडई अलकजार फेसलिफ्ट

हुंडई अपनी अलकजार एसयूवी का भी फेसलिफ्ट वर्जन लाएगी, इसके भी अगले साल पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें भी फीचर अपडेट के साथ थोड़े-बहुत डिजाइन बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसकी स्पाई तस्वीरों से पता चला है कि कार में नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) के साथ अपडेटेड हेडलैंप, रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील डिज़ाइन और नए एलईडी टेललाइट्स मिल सकते हैं.

2024 हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट

2024 हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट के ग्लोबल डेब्यू ने 2024 में इसके भारतीय बाजार में लॉन्च होने की संभावनाओं को बढ़ावा दिया है. हुंडई की इनोवेटिव पैरामीट्रिक डायनेमिक्स डिजाइन लैंगुएज को स्पोर्ट करते हुए इसमें सिग्नेचर ग्रिल, थोड़े रिवाइज्ड हेडलैंप, फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट्स हो सकती है. इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हीकल भी हो सकते हैं. इसमें अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम पैनल तथा रिवाइज्ड सेंट्रल कंसोल हो सकता है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश वालों की मौज यहां बिछेगी 52 किमी. की नई रेलवे लाइन, 958 करोड़ खर्च, मिल गई मंजूरी

Latest News

Featured

You May Like