home page

हरियाणा में HTET हुआ लाइफ टाइम वैलिड, टीचर बनने की तैयारी करने वालों को फायदा

Teacher Recruitment : इस एस्टेट की शुरुआत प्रदेश में साल 2008 में हुई थी। बाद में इसका नाम बदलकर HTET कर दिया गया। अब तक STAT और HTAT पास कर चुके सभी युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। ऐसे लोगों की संख्या 2.5 लाख से ज्यादा है।

 | 
हरियाणा में HTET हुआ लाइफ टाइम वैलिड, टीचर बनने की तैयारी करने वालों को फायदा

Haryana Government : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) पास करने वाले युवाओं को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब HTET पास प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन कर दी गई है। केंद्र सरकार की तर्ज पर यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के एसीएस विनीत गर्ग ने आदेश जारी कर दिए हैं। 

2.5 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा

इस एस्टेट की शुरुआत प्रदेश में साल 2008 में हुई थी। बाद में इसका नाम बदलकर HTET कर दिया गया। अब तक STAT और HTET पास कर चुके सभी युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। ऐसे लोगों की संख्या 2.5 लाख से ज्यादा है। करीब 60 हजार युवा ऐसे हैं, जिनके HTET या STAT सर्टिफिकेट को एक्सपायर हुए 7 साल से ज्यादा हो गए हैं। HTET पास एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाल का कहना है कि सरकार का यह बड़ा फैसला है। इसे लेकर कई बार आंदोलन भी हुआ।

Latest News

Featured

You May Like