home page

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को कितनी लगानी होगी दौड़? चेक करें डिटेल्स

ओबीसी और एससी वर्ग के छात्रों की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं अगर एसटी वर्ग की बात की जाए तो न्यूनतम लंबाई 160 सेंटीमीटर रखी गई है।
 | 
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को कितनी लगानी होगी दौड़?
UP Police Constable Bharti : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित की जा चुकी है। पहले इस परीक्षा का आयोजन 17 से 18 फरवरी को किया जाना था। लेकिन पेपर लीक जैसी समस्या के चलते इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। 

नई डेट के अनुसार अब इस परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साल 2023 में 60,244 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा। टाइम टेबल के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती का आयोजन रोजाना दो शिफ्ट में किया जाएगा। 

फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर चलाने वाले इस्लाम नबी ने बताया कि ओबीसी और एससी वर्ग के छात्रों की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं अगर एसटी वर्ग की बात की जाए तो न्यूनतम लंबाई 160 सेंटीमीटर रखी गई है। इसके साथ-साथ पुरुषों के सीने की चौड़ाई कम से कम 79 सेंटीमीटर और सीना फुलाकर 82 सेंटीमीटर तक निर्धारित की गई है। वहीं अगर एसटी वर्ग के पुरुषों की बात की जाए तो सीने की चौड़ाई 77 सेंटीमीटर और फूलने के बाद 82 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। 

वहीं दूसरी तरफ महिलाओं की बात की जाए तो सामान्य ओबीसी और एससी वर्ग की महिलाओं के लिए लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वही एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेंटीमीटर रखी गई है। 

कैसे होगा फिजिकल 

फिजिकल सेंटर के संचालक में बताया कि जिस दिन शारीरिक परीक्षा निर्धारित की गई है। उसे दिन सबसे पहले अभ्यर्थियों से दौड़ करवाई जाएगी। पुरुषों को इस दौड़ में 4.8 किलोमीटर की दूरी 25 मिनट में तय करनी होगी वहीं महिलाओं को 2.4 किलोमीटर की दूरी 14 मिनट में तय करनी होगी। इसके बाद सीने की चौड़ाई नापी जाएगी। परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थी अगर मानक के पास नहीं पहुंच पाते हैं, तो उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट और आंखों की जांच की जाएगी।

Latest News

Featured

You May Like