राजस्थान के 6 जिलों से गुजरेगा हाई स्पीड एक्सप्रेसवे, चंद घंटों में पहुंचेंगे वाहन, किसान, कारोबारी होंगे निहाल

6 जिलों को सीधा फायदा
राजस्थान में सिक्स लेन एक्सप्रेसवे से प्रदेश के 6 जिलों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा. यह जिले आपस में हाई स्पीड एक्सप्रेसवे के जरिए कनेक्ट तो होंगे ही बल्कि प्रदेश के इन जिलों में रोजगार और कारोबार भी मजबूत होंगे. इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 917 किलोमीटर होगी. जो चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर और जालौर को आपस में कनेक्ट करेगा. तेजी से बढ़ रहे भारत के विकास में इस इंफ्रास्ट्रक्चर का राजस्थान के साथ-साथ बॉर्डर के साथ लगते जिलों मैं बेहतर कनेक्टिविटी होने से देश की सुरक्षा भी मजबूत होगी.
प्रदेश में बनेंगे 9 नए एक्सप्रेसवे
पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने बजट के दौरान 9 नए एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर घोषणा की थी. यह एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद राजस्थान के ज्यादातर जिले हाई स्पीड रोड नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. भारतमाला परियोजना से चूरू जिले को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा. यहां के परिवहन और पर्यटन क्षेत्र में इजाफा होगा. 917 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे चुरू जिले की सीमा से होकर गुजरेगा. जिससे इस इलाके के किसान व्यापारी और स्टूडेंट को भी इधर से उधर पहुंचने में फायदा मिलेगा.