home page

हरियाणा रोडवेज की हरिद्वार-देहरादून बस सेवा अस्थाई रूप से बंद, इस वजह से लिया फैसला

Haryana Roadways :सावन का महीना आ चुका है। सावन के महीना दो चीजों में प्रसिद्ध है, पहला तो बारिश और दूसरा भोलेनाथ के त्योहार से प्रसिद्ध है। सावन मास में देश के लाखों लोगों द्वारा हरिद्वार से कावड़ लाया जाता है। कावड़ियों  की वजह से जाम लगने जैसी स्थिति को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने हरिद्वार देहरादून बस सेवा फिलहाल स्थगित कर दी है।

 | 
हरियाणा रोडवेज की हरिद्वार-देहरादून बस सेवा अस्थाई रूप से बंद, इस वजह से लिया फैसला

Haridwar Dehradun Bus : भारत देश में सावन महीने में आने वाला भोले नाथ का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। सावन महीना भोलेनाथ की शादी का महीना माना जाता है। शिवरात्रि से पहले लाखों की संख्या में लोग हरिद्वार से कावड़ लेकर आते हैं। कावड़ियों के कारण रास्तों में जाम जैसी स्थिति बन जाती है। बंद रास्तों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा रोडवेज ने  देहरादून तथा हरिद्वार बस सेवा एक बार कुछ दिन के लिए स्थगित कर दि है। कावड़ यात्रा संपूर्ण होने के बाद सेवा दोबारा शुरू कर दी जाएगी। बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रोजाना शाम को हरिद्वार के लिए बस जाती है।

हरिद्वार के लिए बस नहीं मिलने के कारण लोगों ने किया हंगामा

हरिद्वार से कावड़ लेकर आने वाले लोग काफी संख्या में बस अड्डे आ गई है। बस अड्डे पर हरिद्वार के के लिए बस नहीं लगाने के कारण सभी यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। रोडवेज कर्मचारियों ने किसी तरह की परेशानी परेशानी ना हो जाए ऐसा देखते हुए बस स्टैंड पुलिस चौकी को सूचना दी।

पुलिस द्वारा कांवड़ियों के आने जाने को ध्यान में रखते किया बंद

सूचना मिलने के बाद मौके पर चौकी इंचार्ज ओपन निरीक्षण नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर रोडवेज अधिकारियों ने कहां की हरिद्वार जाने वाला रास्ता मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा कौड़ियों के आवागमन को ध्यान रखते हुए रास्ता बंद कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि इसको देखते हुए बस को हरिद्वार नहीं भेजा जा सकता है। पुलिस ने कावड़ियों को दिल्ली तक भिजवाने के बारे में रोडवेज कर्मचारियों से बातचीत की। रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली तक बस भेजने में अपनी सहमति जताई। तथा यात्रियों को बस में बिठाकर कावड़ लाने के लिए दिल्ली भेज दिया गया।

हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद के महा प्रबंधक लेखराज ने बताया  की देहरादून और और हरिद्वार जाने वाले सभी रास्ते पुलिस ने बंद कर दिए है। बस 4 घंटे तक जाम में फंसी रहती है जिसमें यात्रीगण को काफी परेशानी होती है। ऐसा देखते हुए एक बार अस्थाई रूप से हरिद्वार देहरादून बस सेवा बंद कर दी गई है। कावड़ यात्रा के समाप्त होते ही दोबारा से सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी।

Latest News

Featured

You May Like