home page

हरियाणा के मंत्री अब नई फॉर्च्यूनर में घूमेंगे, हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Haryana News : अब हरियाणा के मंत्रियों के लिए नई गाड़ियां आएंगी। सरकार की ओर से 11 फॉर्च्यूनर गाड़ियां खरीदी जा रही हैं। मार्च में ही सरकार बदली है। इस दौरान सात नए मंत्री बनाए गए। इन्हें पुरानी गाड़ियां ही दी गईं, जो पिछली सरकार में मंत्रियों के पास थीं।

 | 
हरियाणा के मंत्री अब नई फॉर्च्यूनर में घूमेंगे, हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Fortuner For Ministers : अब हरियाणा के मंत्रियों के लिए नई गाड़ियां आएंगी। सरकार की ओर से 11 फॉर्च्यूनर गाड़ियां खरीदी जा रही हैं। गाड़ियां सीधे कंपनी से आएंगी। इसलिए गाड़ियां थोड़ी सस्ती मिलेंगी। प्रति गाड़ी की कीमत करीब 28 लाख रुपये होगी। यानी 11 गाड़ियों पर 3 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। 

वाहनों के लिए परफ्यूम, बोतल, छाते, टॉर्च भी खरीदेंगे

मंत्रियों और अफसरों की गाड़ियों के लिए 69 तरह की एक्सेसरीज खरीदी जाएंगी। इनमें परफ्यूम, छाता, कुशन, नेक रेस्ट से लेकर स्पीकर, पानी की बोतल, कारपेट फुटमैट, इको फ्रेश नैपकिन बॉक्स, कार शैंपू, छोटे-बड़े तौलिए, मल्टी पिन डाटा केबल, मोबाइल चार्जर एडॉप्टर, टॉर्च, छाता आदि शामिल हैं।

मार्च में ही सरकार बदली है। इस दौरान सात नए मंत्री बनाए गए। इन्हें पुरानी गाड़ियां ही दी गईं, जो पिछली सरकार में मंत्रियों के पास थीं।  अब नई फॉर्च्यूनर मिलेगी। खबर है कि सरकार ने इसके लिए पैसे जमा करवा दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि डीसी और एसडीएम के लिए भी वाहन खरीदने को लेकर अधिकारी स्तर पर चर्चा हुई है। 

सभी जिलों में डीसी को इनोवा और एसडीएम को स्कॉर्पियो मिल सकती है। इसके लिए हाल ही में अधिकारियों के बीच चर्चा भी हुई है। हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। 3 लाख किमी. मंत्रियों को जब वे कहीं जाते हैं तो उन्हें नई गाड़ी दी जाती है।

Latest News

Featured

You May Like