home page

राजस्थान के इन 2 जिलों के बीच बनेगा 193 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, घट जाएगी दूरी

भीलवाड़ा वस्त्र नगरी के रूप में पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। यहां पर आपको शूटिंग और शर्टिंग का कपड़ा मिल जाएगा। इसके साथ-साथ जयपुर में भी कपड़े का काम बड़े स्तर पर किया जाता है।
 | 
राजस्थान के इन 2 जिलों के बीच बनेगा 193 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, घट जाएगी दूरी

Green Field Expressways : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट के दौरान प्रदेश में जो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का प्लान बनाया है। इस दौरान जयपुर भीलवाड़ा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को शामिल किया गया है। जो करीबन 193 किलोमीटर लंबा होगा। अगर यह एक्सप्रेसवे बनाया जाता है, तो जयपुर और भीलवाड़ा के बीच की दूरी को करीबन 60 किलोमीटर कम किया जा सकता है। टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा और पिंक सिटी जयपुर के बीच कपड़ों का कारोबार काफी तेजी से बढ़ सकता है।

भीलवाड़ा वस्त्र नगरी के रूप में पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। यहां पर आपको शूटिंग और शर्टिंग का कपड़ा मिल जाएगा। इसके साथ-साथ जयपुर में भी कपड़े का काम बड़े स्तर पर किया जाता है। जयपुर में आपको कॉटन के कपड़े और बेडशीट का व्यापार बड़े स्तर पर मिल जाएगा। इन दोनों शहरों को जोड़ने के लिए दो प्रमुख राजमार्ग बनाए गए हैं। 

दोनों शहरों का सफर हो जाएगा आसान

जयपुर और भीलवाड़ा को जोड़ने वाला पहला रास्ता अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, गुलाबपुरा और वाया श्रीनगर होकर निकलता है। जो करीबन 247 किलोमीटर लंबा है। इसी के साथ अगर दूसरे रास्ते की बात करें तो जयपुर से टोंक, देवली, शाहपुरा और जहाजपुर से होते हुए भीलवाड़ा तक जाता है। यह रास्ता करीबन ढ़ाई सौ किलोमीटर लंबा है। अगर जयपुर से भीलवाड़ा तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाता है, तो यह दूरी कम होकर 193 किलोमीटर रह जाएगी। इस एक्सप्रेसवे को बनाए जाने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी करीबन 60 किलोमीटर कम हो जाएगी।

भीलवाड़ा को मिली खुशखबरी

बजट के दौरान भीलवाड़ा के नगर परिषद को नगर निगम बनाने का ऐलान किया गया है। इसके साथ-साथ भीलवाड़ा में बहु प्रतीक्षित टेक्सटाइल पार्क की भी घोषणा की गई है। इससे भीलवाड़ा राजधानी के नजदीक पहुंच जाएगा और विकास के नए द्वार खुलेंगे। वहीं शहर और कस्बों को एक दूसरे से जोड़ा जा सकेगा।

Latest News

Featured

You May Like