home page

Gori Nagori up Bihar : गोरी ने उछल उछल कर लगाए झटके, वायरल हुआ विडिओ

Gori Nagori Video Viral : गोरी नागोरी  वो नाम बन चुकी है जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है। जो कभी सपना जलवा था वो आज गोरी नागोरी का है। गोरी नागोरी के डांस स्टेप (Gori Nagori Dance) लोगों के दिलों पर लगते हैं। जैसे ही कोई वीडियो आता है तो आते ही वायरल होने लग जाता है। गोरी के स्टेज में जबरदस्त भीड़ रहती है। लोग दूर दूर से स्टेज शो (stage show) देखने आते हैं। हाल ही में गोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 | 
Gori Nagori up Bihar: Gori jumped and shook hands, video went viral

The Chopal : राजस्थान की रानी और हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी इन दिनों डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं। गोरी यूपी बिहार में भी काफी लोकप्रिय हो गई है। गोरी नागोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन उनके वीडियोज वायरल (Gori Nagori Video Viral) होते रहते हैं। 

सपना चौधरी के गाने पर नाची गोरी

इसी के चलते गोरी नागोरी (Gori Nagori ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान के नागोरी की रहने वाली गोरी नागोरी सपना के हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो देख लोग घायल हो रहे हैं।  

सफेद सूट में ढहाया कहर

Gori Nagori का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर Viral हो रहा है। देसी शकीरा गोरी ने अपनी परफॉर्मेंस (Gori Nagori live show ) से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। गोरी वीडियो में सफेद सूट पहनकर जमकर डांस कर रही हैं. गोरी सफेद सूट में बिल्कुल परी की तरह लग रही हैं. उनके हर एक स्टेप की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।  

गोरी का बिंदास अंदाज

डांसर अपने बिंदास अंदाज और लुक्स से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. गोरी के डांस (Gori Nagori Dance) को देखने के लिए लाखों लोग नजर आते हैं. यह वीडियो गोरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।  


गोरी को बचपन से ही डांस करने का शौक था. गोरी नागोरी राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं और वह शकीरा की डांस करना चाहती है। 

इंटरनेट पर छोई गोरी 

गोरी की इंस्टाग्राम (Gori Nagori  Instagram) पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। गोरी को अब सपना की तरह लोग पंसद करने लगे हैं. गोरी का वीडियो और फोटो चंद मिनटों पर इंटरनेट पर बवाल मचा देता है. गोरी सपना (sapna chaudhary) की तरह एक स्टेज डांसर है ।

Also Read : तेरी आंख्या का यो काजल पर Gori Nagori ने लगाएं मदहोश कर देने वाले ठुमके, Video

Latest News

Featured

You May Like