बिहार वासियों के लिए ख़ुशखबरी, डीडीयू और झाझा के बीच बिछेगी रेलवे लाइन, रेलमंत्री ने दी अपडेट
Bihar News : बिहार को बजट के दौरान कई परियोजनाओं की सौगात मिली है। जिसके अंतर्गत बिहार में रेल संरचना, संरक्षा और यात्रियों की सुविधा के कार्यों के लिए 10 हजार 33 करोड रुपए का आवंटन किया गया है। इसके अंतर्गत डीडीयू से झाझा के बीच में 16000 करोड रुपए की लागत से तीसरी और चौथी लाइन तैयार बनाई जाएगी। जो कि बिहार रेलवे के इतिहास में यह सबसे बड़ी परियोजना मानी जा रही है। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी गई। रेल मंत्री ने बताते हुए कहा कि बिहार की में रेल परियोजनाओं के लिए आम बजट 2024-25 के सत्र में 10033 करोड़ रुपए की राशि का आवंटन किया गया है, जिसके मुकाबले पूर्व सरकार से 9 गुना ज्यादा अधिक राशि आवंटित की गई है।
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बिहार में अभी तक 79356 करोड़ की 55 रेल परियोजनाएं चलाई जा रही है। इसके अलावा बिहार के 92 अमृत भारत रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास करने के लिए राशि का आवंटन किया गया है। दूसरी तरफ दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि डीडीयू से झाझा तीसरी और चौथी लाइन का फाइनल सर्वे पूरा कर लिया गया है। जिसका काम बहुत ही जल्द जमीन स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा।
भभुआ से दिलदारनगर के बीच बनेगी, नई रेल लाइन
वही, भभुआ से दिलदारनगर के बीच 800 करोड रुपए की लागत से नई रेल लाइन का निर्माण भी किया जाना है। इसके पश्चात, 35 किलोमीटर लंबी इस परियोजना कभी आखरी सर्वे पूरा कर लिया गया है, जिसमें दो आरओआर यानी कि रेल लाइन के ऊपर ब्रिज बनेगा, जिसके ऊपर ट्रेन चलेगी। इसके अलावा, डीआरएम ने यह भी बताया कि राज्य में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। जिसके लिए केंद्र सरकार ने आम बजट के दौरान उत्तर बिहार की रेल योजनाओं के लिए बड़ी राशि जारी की है। मगर, अभी तक इसके बारे में कोई विवरण जारी नहीं किया गया है।
इतनी लागत से बनेगा, एनर्जी कॉरिडोर
इसके अलावा बिहार के बख्तियारपुर से तिलिया के बीच में 2400 करोड़ रुपए की लागत से दोहरीकरण का काम पूरा किया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी गई है। इस प्रोजेक्ट को एनर्जी कॉरिडोर के रूप में तैयार करने की योजना बनाई गई है।