home page

वाराणसी में सोना कीमतें हुई कम, चांदी में 3 दिनों से उछाल, देखें 24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड रेट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज सोने की कीमतों में गिरावट रही इसके अलावा चांदी के भाव में 500 रुपए की तेजी आई.
 | 
वाराणसी में सोना कीमतें हुई कम, चांदी में 3 दिनों से उछाल, देखें 24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड रेट

Varanasi Gold Rate : इंटरनेशनल बाजार में सोने ( Gold Price ) की कीमतों में तेजी मंदी का सिलसिला चल रहा है. जिसका असर आप उत्तर प्रदेश के लोकल शहरों के बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को सोने की कीमतों में कमी रही. तो चांदी के भाव इस शहर में उछले वाराणसी में बुधवार को सोना 110 रुपए प्रति 10 ग्राम मंदा रहा. इसके अलावा चांदी के रेट प्रति किलो 500 रुपए तक तेजी रही. चांदी में गिरावट के बाद 91500 रूपए प्रति किलो रह गई.

आज 19 जून बुधवार को सराफा बाजार में 18 से 24 कैरेट सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना 110 रुपए मंदा होकर 72145 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. इसके अलावा बीते दिन 18 जून को इसका भाव 72255 रुपए रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था. वहीँ 22 कैरेट सोने में बुधवार को 100 रुपए की कमी रही. इसके बाद भाव गिरकर 66350 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. मंगलवार 18 जून को इसकी कीमत 66450 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.

सोना बुधवार को टूटा

18 कैरेट सोना बुधवार को 80 रुपए टूटा. इसके बाद इसकी कीमत 52290 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं मंगलवार 18 जून को इसका भाव 54370 रुपए पर बना हुआ था. ग्राहकों को बता दें कि सोना चांदी में प्रत्येक दिन उत्पाद शुल्क और टैक्स के कारण कीमतों में उतार चढ़ाव बना रहता है. यूपी के वाराणसी में सर्राफा कारोबारी ने बताया कि इन दिनों सोना के कीमतों में कमी रह रही है. 2 दिन में सोना 330 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. इसके उल्ट चांदी की कीमतों में भी तेजी और मंदी का सिलसिला बना हुआ है.

Latest News

Featured

You May Like