बिहार में गयाजी धाम कॉरिडोर में होंगे अब कई और काम, बस डिपो, पार्किंग और पथ इत्यादि
Bihar News : बिहार में एक और कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा। बिहार के इस कॉरिडोर के कई विकास कार्य किए गए हैं। अभी भी कई काम चल रहे हैं। यह निर्माण कार्य कॉरिडोर का ही हिस्सा बताया जा रहा है.
Gaya Ji Dham Coridor : प्रदेश के गया अयोध्या धाम कॉरिडोर बन जाने के बाद अब बिहार के गया में विष्णुपद कॉरिडोर को विकसित करने की मांग थी. जिसके चलते अब राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है. प्रदेश सरकार की तरफ से यहां कई विकास कार्य करवाए गए और कुछ कार्य अभी भी प्रगति पर हैं। यह निर्माण कार्य कॉरिडोर का ही हिस्सा बताया जा रहा है. गयाजी धाम में विष्णुपद मंदिर में पर्यटन कॉरिडोर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा। विष्णु पद मंदिर में पर्यटन कॉरिडोर का निर्माण करवाने में लगभग 57.74 करोड रुपए की लागत राशि आने वाली है। बता दें कि कॉरिडोर के प्रथम चरण के तहत विष्णुपद मंदिर में पाथवे शहर भवन संरचना एवं मंदिर के लिए वैकल्पिक एप्रोच पथ और बस डिपो का निर्माण किया जाना है.
अगस्त में प्री-बिड मीटिंग
इसके लिए राज्य पर्यटन विकास निगम ने टेंडर निकाला है। इसके लिए अगस्त में प्री-बिड मीटिंग होगी, जबकि बेद टेंडर कुछ दिन बाद खुलेगा। इसके बाद निर्माण करने वाली संस्था को चुना जाएगा। पर्यटन विभाग ने बताया कि विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर में तीर्थयात्रियों के बैठने के लिए मुख्य भवन, रिवर फ्रंट से मुख्य मंदिर तक 42 मीटर का पथ, कैनोपी, शौचालय, पीने की पानी की सुविधा, पाथवे, पार्किंग क्षेत्र के पास पर्यटक सुविधा केंद्र और बस डिपो का निर्माण शामिल है।
दो वर्ष निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य
कॉरिडोर के प्रारंभिक कार्यों को दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। जल संसाधन विभाग के अलावा, घुंघरीटांड बाइपास पुल से मुक्तिधाम तक फल्गु नदी पर बांध का निर्माण, विष्णुपद मंदिर तक वैकल्पिक पहुंच पथ का निर्माण और एकीकृत जल निकासी परियोजनाओं की स्वीकृति की प्रक्रिया भी चल रही है। वहीं, पथ निर्माण विभाग ने पार्किंग, ड्रेन और मनसरवा नाला पर सड़क निर्माण की स्वीकृति की प्रक्रिया अपने स्तर से पूरी की है। कॉरिडोर के प्रारंभिक कार्यों को दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है।
सब कॉरिडोर का हिस्सा
गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि विष्णुपद मंदिर के आसपास राज्य सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं, जैसे सीता पथ, रबर डैम, घाट का विस्तार और अभी बाईपास पुल से घाट तक एक और नया एप्रोच रोड का निर्माण किया जा रहा है, जो पितृपक्ष से पहले बनाकर पूरी तरह से तैयार होगा। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि विष्णु पद क्षेत्र में जो कुछ हुआ है या हो रहा है, सब कॉरिडोर का हिस्सा है।