home page

बिहार में 1700 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा फोरलेन रिंग रोड, इन चार जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा

Ring Road in Bihar : मुजफ्फरपुर फोरलेन रिंग रोड के बनने से पटना-हाजीपुर से आने वाले वाहनों को दरभंगा, सीतामढ़ी या मझौली-चोरौत फोरलेन पर जाने के लिए शहर आने की जरूरत नहीं होगी। उस तरफ से आने वाले वाहन भी पटना-हाजीपुर की ओर जा सकेंगे बिना शहर आए। इससे शहर की सड़कों पर ट्रैफिक लोड कम होगा।
 | 
बिहार में 1700 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा फोरलेन रिंग रोड, इन चार जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा

Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा में मुजफ्फरपुर जिले को कई सौगातें दीं। इसमें मुजफ्फरपुर के पूर्वी क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण रिंग रोड का निर्माण शामिल है, जो मधौल से बखरी तक 17.5 किलोमीटर लंबी है। मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अब इस फोरलेन रिंग रोड पर बड़ा सुधार किया है। उन्हें बताया गया है कि इसके निर्माण पर लगभग 1700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विभाग इसका खाका बनाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से भी इसकी स्वीकृति मिल चुकी है, डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया। इस फोरलेन रिंग रोड का निर्माण बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। डीएम ने बताया कि फोरलेन रिंग रोड मधौल होकर दिघरा तिरहुत नहर को पार करके NH-27 दरभंगा वाले फोरलेन में मिल जाएगा। इस मार्ग पर तिरहुत बह रहा है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि नहर को इस कार्य से कोई नुकसान नहीं होगा, इसलिए इसके ऊपर से सड़क बनाई जाएगी। आवश्यकतानुसार एलिवेटेड सड़कें भी बनाई जाएंगी।

कई जिलों के लोगों को पटना जाना हो जायेगा, आसान

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मुजफ्फरपुर फोरलेन रिंग रोड के बनने से पटना-हाजीपुर से आने वाले वाहनों को दरभंगा, सीतामढ़ी या मझौली-चोरौत फोरलेन पर जाने के लिए शहर आने की जरूरत नहीं होगी। उस तरफ से आने वाले वाहन भी पटना-हाजीपुर की ओर जा सकेंगे बिना शहर आए। इससे शहर की सड़कों पर ट्रैफिक लोड कम होगा।

मधौल से रामदयालु तक बनेगी, फोरलेन सड़क

NHAI ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रूट में मधौल तक काम पूरा किया है। यहां तक सड़क फोरलेन है, लेकिन रामदयालु तक टू लेन है, जिससे जाम होता है। रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट को इस मार्ग पर पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसे भी फोरलेन बनाने की अनुमति दी गई है। साथ ही चांदनी चौक से रामदयालु तक छह लेन की सड़क, एक पुल के साथ बनाई जाएगी।

Latest News

Featured

You May Like