home page

Fastag New Rules : फास्ट टैग के साथ कर दी अगर ये हरकत, तो वसूला जाएगा डबल टोल टैक्स

अगर हाथ से चिपका कर टोल कटवाने की कोशिश करेंगे तो आपसे दुगना टोल टैक्स लिया जाएगा। कंपनी ने बताया की सख्ती इसलिए बरती जा रही है, क्योंकि एक्सप्रेसवे और ग्रीन फील्ड हाईवे पर कुछ ग्राहक शीशे पर फास्ट टैग ना लगाकर टोल बचाने की कोशिश कर रहे हैं। 
 | 
फास्ट टैग के साथ कर दी अगर ये हरकत, तो वसूला जाएगा डबल टोल टैक्स 

Fastag New Rules : भारत सरकार द्वारा एक्सप्रेसवे या फिर हाईवे से सफर करने के लिए टैक्स लिया जाता है। इस टैक्स को लेने की प्रिक्रिया को टोल टैक्स बोला जाता है। जिसे फास्ट टैग की मदद से भी लिया जाता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत आने वाली एजेंसी एनएचएमसीएल ने फास्टैग को लेकर एक जरूरी अधिसूचना जारी की है, उन्होंने बताया कि अगर आप फास्ट टैग का यूज करते हैं और उसे शीशे पर नहीं चिपका रखा है। तो जल्द ही चिपका ले।

अगर हाथ से चिपका कर टोल कटवाने की कोशिश करेंगे तो आपसे दुगना टोल टैक्स लिया जाएगा। कंपनी ने बताया की सख्ती इसलिए बरती जा रही है, क्योंकि एक्सप्रेसवे और ग्रीन फील्ड हाईवे पर कुछ ग्राहक शीशे पर फास्ट टैग ना लगाकर टोल बचाने की कोशिश कर रहे हैं। 

एनएचएआई ने इलाहाबाद बायपास अमृतसर जामनगर और कई अन्य ग्रीन फील्ड राजमार्गों पर इस तरह के मामले देखे हैं। जहां पर कुछ लोगों ने फास्टैग को अपनी गाड़ी के शीशे पर न लगाकर जेब में रख रखा था। एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स तभी लिया जाता है जब वाहन राजमार्ग से बाहर निकलता है। इन एक्सप्रेसवे पर कई लोग एंट्री पॉइंट से बिना फास्ट टैग दिखाएं एंट्री कर लेते हैं। जेब में रखा फास्टैग दिखाकर भुगतान से बचने की कोशिश की जाती है। 

डबल लगेगा टोल 

कंपनी ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि अगर कोई वाहन बिना फास्ट दिखाएं लेन में एंट्री करने की कोशिश करता है, तो टोल बूथ पर काम कर रहे ऑपरेटर गाड़ी वाले से डबल टोल टैक्स वसूल करेंगे। टोल कंपनी को साथ-साथ यह भी प्रावधान दिया गया है कि इस नियम की जानकारी सार्वजनिक तौर पर सभी को दें। विंडशील्ड पर फास्टैग ने लगा होने की वजह से ही डबल टोल वसूला जा सकता है। इसके साथ-साथ वाहनों का स्पष्ट पंजीकरण और सीसीटीवी फुटेज को संग्रहित करना होगा। 

शीशे पर फास्टटैग का फायदा 

अगर आपने शीशे पर फास्टैग लगा रखा है, तो यह टोल बूथ के संपर्क में आते ही अपने आप रीड कर लिया जाता है। जिससे आसानी से टोल टैक्स कट जाएगा। इससे पीछे खड़ी गाड़ियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा और आप आसानी से टोल टैक्स को पार कर सकते हैं। विंड शील्ड पर हमेशा ऐसी जगह फास्टैग लगाना चाहिए जहां से कैमरा आसानी से स्कैन कर पाए।

Latest News

Featured

You May Like