home page

उत्तर प्रदेश में 31 गांवों की जमीन से निकलेगा हाईवे, कार्य ने पकड़ी रफ्तार, किसानों को मिल रहा मुआवजा

New Highway In UP : अलीगढ़-पलवल हाईवे के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। मुआवजा वितरण भी अब एक सप्ताह से तेज हो गया है। 2921 किसानों में से 440 को अब तक मुआवजा दिया गया है।
 | 
उत्तर प्रदेश में 31 गांवों की जमीन से निकलेगा हाईवे, कार्य ने पकड़ी रफ्तार, किसानों को मिल रहा मुआवजा

Uttar Pradesh : अलीगढ़-पलवल हाईवे के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। मुआवजा वितरण भी अब एक सप्ताह से तेज हो गया है। 2921 किसानों में से 440 को अब तक मुआवजा दिया गया है। करीब 27.04 हेक्टेयर जमीन पर 51 करोड़ से अधिक रुपये बांटे गए हैं।

संबंधित गांव में प्रशासन ने शिविर लगाकर खेत भरवाया है। इस राजमार्ग के लिए 31 गांवों में से जमीन ली जाएगी। 18 गांवों में अभी मुआवजे का वितरण चल रहा है।

इस तरह प्रस्तावित है हाईवे

  • 2 तहसील कोल व इगलास के गांव से गुजरेगा हाईवे
  • 31 कुल गांव से हाईवे निर्माण के लिए ली जानी है भूमि
  • 18 गांव की भूमि का घोषित हो चुका है अवार्ड
  • 2921 किसानाें की भूमि अवार्ड हो चुकी है घोषित
  • 155 हेक्टेयर भूमि इस अवार्ड में की गई है शामिल
  • 291 करोड़ की राशि इन गांव में होनी है वितरित

यह है मुआवजा वितरण की स्थिति

  • 27.04 हेक्टेयर भूमि का हो चुका है अधिग्रहण
  • 440 किसानों को बांटा जा चुका है मुआवजा
  • 51.83 करोड़ की राशि का किया जा चुका है वितरण

प्रतिशत में आंकड़े

  • 17.44 प्रतिशत भूमि का हो चुका है अधिग्रहण
  • 15.06 प्रतिशत किसानों से ली जा चुकी है भूमि

एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने कहा कि मुआवजा वितरण की प्रक्रिया अलीगढ़-पलवल हाईवे निर्माण में तेजी से चल रही है। पिछले कुछ दिनों में 51 करोड़ से अधिक का मुआवजा बांटा गया है। संबंधित गांव के किसानों से अनुरोध है कि वे फॉर्म भरकर मुआवजा प्राप्त कर लें। शेष गांवों को भी जल्द ही मुआवजा मिलेगा।

Latest News

Featured

You May Like