home page

अमेरिका में रह रहा परिवार, उत्तर प्रदेश विजिलेंस विभाग ने दर्ज की बिजली चोरी की FIR

सबा फातिमा नामक महिला का एक पटकापुर में फ्लैट है। जिसके लिए उन्होंने 2 किलो वाट का बिजली कनेक्शन लिया हुआ था। साल 2020 में महिला फ्लैट में ताला लगाकर पति हुसैनी के साथ अमेरिका चली गई थी।
 | 
अमेरिका में रह रहा परिवार, उत्तर प्रदेश विजिलेंस विभाग ने दर्ज की बिजली चोरी की FIR

Electricity Theft Kanpur  : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में केस्को की बिजनेस टीम ने 2 साल से बंद पड़े एक फ्लैट पर बाहर से बिजली चोरी की रिपोर्ट करवाई है। करीबन 2 साल पहले इस घर में रहने वाला परिवार अमेरिका जा चुका है। बिजली चोरी का नोटिस मिलने पर रिश्तेदारों ने परिवार को सूचना दी। जिसे सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया। अमेरिका बैठे परिवार ने जब बेगुनाही के सबूत भेजे तो चोरी की बात गलत साबित हुई। 

सबा फातिमा नामक महिला का एक पटकापुर में फ्लैट है। जिसके लिए उन्होंने 2 किलो वाट का बिजली कनेक्शन लिया हुआ था। साल 2020 में महिला फ्लैट में ताला लगाकर पति हुसैनी के साथ अमेरिका चली गई थी। विजिलेंस टीम द्वारा पटकापुर में जून 2022 में बिजली चोरी के लिए अभियान चलाया गया।

टीम ने फ्लैट बंद होने के बाद भी पड़ोसियों से पूछताछ करके मालिक के नाम पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। करीबन 2 महीने बाद थाने से ढाई लाख रुपए जुर्माना का नोटिस फ्लैट के सामने चिपका दिया गया। पड़ोसियों ने जब इसकी जानकारी सबा के मायके वालों को दी। मायके वालों ने गलत FIR को खत्म करने की तमाम कोशिश की। 

भाई ने महीनों काटे चक्कर 

महिला का भाई कारसाज गलत FIR होने पर सबसे पहले डीएम के पास पहुंचा। वहां जाकर वह है केस्को एमडी और विजिलेंस के अपर पुलिस अधीक्षक से भी मिले। जांच अधिकारी ने वहां पर अधिकारी के सामने साक्ष्य प्रस्तुत किए। इसके बाद भाई ने बहन का पासपोर्ट वीजा मंगवाकर अधिकारियों को दिखाया। जिससे ये साबित हुआ कि वह लंबे समय से कानपुर में उपस्थित नहीं है। 

इसके साथ-साथ भाई ने बंद पड़े फ्लैट में आ रहे न्यूनतम बिल के नियमित भुगतान की प्रति भी उपलब्ध करवाई। बंद पड़े मकान में लगे जाले, चूहे और जमीन की धूल फोटो और वीडियो ग्राफी करवाकर साक्ष्य प्रस्तुत किए गए।

विजिलेंस टीम के पास फ्लैट में बिजली चोरी का कोई सबूत नहीं मिल पाया। अब विवेचना टीम ने इस मामले में FIR कॉपी लगाकर रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत की है।  केस्को के एंटी पावर थेफ्ट थाने से विवेचना की फाइल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की गई है। 

इस तरह का पहला मामला 

2019 से शुरू किए गए केस्को के इस थाने में बिजली चोरी के 12501 मामले दर्ज किए जा चुके है। लेकिन यह इकलौता ऐसा मामला है जिसमें उपभोक्ता खुद को निर्दोष साबित करने में सफल रहा। 

इस मामले में जब विजिलेंस को आदित्य यादव से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि FIR के बाद केस्को थाने में विवेचना की जाती है। इस मामले में उपभोक्ता की तरफ से दिए गए सबूत से यह स्पष्ट होता है कि फ्लैट बंद पड़ा हुआ था। FIR कॉपी लगाकर रिपोर्ट अदालत में पेश की जा चुकी है।

Latest News

Featured

You May Like