home page

सोशल मीडिया, डेटिंग साइट्स पर फर्जी प्रोफाइल से धोखाधड़ी

अगस्त में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि घोटालेबाजों ने इस तरह अरबो रुपए कमाए 2021 में अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के इंटरनेट क्राइम कंप्लेंट सेंटर ने बताया कि उसे पग बूचरिंग की 4325 शिकायतें मिली है. इनमें लोगों ने ₹3500 करोड रुपए ऐंठें जाने की जानकारी दी है.
 | 
Fraud through fake profiles on social media, dating sites

Saral Kisan : दो माह तक व्हाट्सएप मैसेज करने के बाद मार्क सेंटोस को एहसास हो गया कि वह जी अजनबी से ऑनलाइन मिला है वह उसके प्रेम में गिरफ्तार है. वह वर्जीनिया अमेरिका का 47 वर्षीय रियल एस्टेट ब्रोकर था. दरअसल सैंटोस दुनिया भर में चल रहे एक साइबर घोटाले का हिस्सा है वह लोगों से ऑनलाइन रिश्ते बनाकर उनसे पैसे खींचता है. सेंटोस ने खुद को थाईलैंड की एक आकर्षक युवा महिला कारोबारी के रूप में पेश किया था. उसने किसी महिला के फोटो उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से चुराए थे.

26 साल का फिलिपींस निवासी सैंटोस दक्षिण पूर्व एशिया में पहले उन सैकड़ो लोगों में शामिल है जो धोखाधड़ी करने वाले गिरोह से अच्छे जॉब के झांसी में आकर जुड़ गए. पिग बूचरिंग नामक एक फर्जी इंडस्ट्री की शुरुआत 6 साल पहले चीन से हुई थी. सोशल मीडिया और डेटिंग साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन निजी और अतरंग रिश्ते कायम किए जाते हैं. एक बार शिकार के झांसी में आने के बाद धोखेबाज लोग क्रिप्टोकरंसी इन्वेस्टमेंट या अन्य तरीके से संबंधित व्यक्ति से पैसा हासिल करते हैं.

अगस्त में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि घोटालेबाजों ने इस तरह अरबो रुपए कमाए 2021 में अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के इंटरनेट क्राइम कंप्लेंट सेंटर ने बताया कि उसे पग बूचरिंग की 4325 शिकायतें मिली है. इनमें लोगों ने ₹3500 करोड रुपए ऐंठें जाने की जानकारी दी है. वास्तविक नुकसान इससे कहीं ज्यादा है क्योंकि केवल 13% प्रभावित लोगों ने नुकसान की जानकारी दी है घोटाले की चेन का हिस्सा बने सैंटोस जैसे लोग सोशल मीडिया पर फर्जी जॉब विज्ञापन या आकर्षक ऑफरों के झांसी में आकर स्कैमर सेंटर चलाने वाले सिंडिकेट के बंधक बने हैं.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत में हुआ बड़ा बदलाव, लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत

Latest News

Featured

You May Like