जून के महीने में लें दार्जलिंग घूमने का मज़ा, चाय के बागान देखकर मन होगा ख़ुश
Darjeeling : हिमालय पर्वत की तलहटी में बसा दार्जिलिंग बेहद ही शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन है. घूमने वाला हर व्यक्ति यहां एक बार जरूर जाना चाहता है. जब दार्जिलिंग का नाम कानों पर पड़ता है तब यहां के हरे-भरे चाय के बागान दिमाग में आने लगते हैं. यह एक ऐसा घूमने का स्थान है जहां पर भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी खींचे चले आते हैं. अपनी प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर और मन मोह लेने वाले दृश्यों से भरा यह स्थान अपनी एक अलग पहचान रखता है. अगर आप घूमने के लिए अब तक दार्जिलिंग नहीं गए तो एक बार यहां घूमने के लिए आपको जरूर प्लान बनाना चाहिए. हम आपको दार्जिलिंग की खास जगह के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं,
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे : दार्जिलिंग की यात्रा के दौरान अगर आपने हिमालयन रेलवे में एक बार भी सफल नहीं किया तो आपकी ट्रिप अधूरी रह सकती है. यहां पर डीएचआर और टॉय ट्रेन चलती है. यह यात्रा न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच की जा सकती है. अगर आप यहां ट्रिप कर रहे हैं तो आपको एक बार इस ट्रेन में सफर करना चाहिए.
टाइगर हिल दार्जिलिंग : अगर आप यह पूछे कि दार्जिलिंग में सबसे फेमस स्पॉट कौन सा है. तो आपको बता दें इसका नाम है टाइगर हिल, माउंट एवरेस्ट, पूर्वी हिमालय, चाय बागानों और कंचनजंगा की खूबसूरत घाटियों में सूर्योदय को देखना एक अलग ही अनुभव है. टाइगर हिल दार्जिलिंग से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां की ही शुद्ध हवा और हरे भरे पेड़ आपको ज्यादा समय बिताने के लिए मजबूर कर देते हैं.
दार्जिलिंग रोपवे : खूबसूरत चाय के बागानों को देखने के लिए आपको दार्जिलिंग रोपवे का इस्तेमाल करना चाहिए. 3 किलोमीटर लंबे इस रोपवे से दार्जिलिंग की खूबसूरती को अच्छे तरीके से निहारा जा सकता है.