उत्तर प्रदेश में नए साल से बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी ये शानदार सुविधा, बिजली विभाग ने दी खास जानकारी
Saral Kisan ( नई दिल्ली ) : उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिजली विभाग जल्द ही बैंकों में भी बिल जमा करने की सुविधा देने जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि इस साल तक यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद बिल जमा करने के दौरान उपभोक्ताओं से बैंक किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लेंगे।
उपभोक्ताओं को मिलेगा इससे लाभ
पॉवर कॉरपोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इन सेवाओं का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा। गांवों में विभागीय कैश काउंटर काफी दूर होते हैं। इसकी वजह से उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में दिक्कतें आती हैं। ग्रामीण इलाकों से कम कलेक्शन की एक बड़ी वजह यह भी है।
बैंकों में बिल जमा कर सकते हैं
इन दिक्कतों को दूर करने के लिए विभाग जन सुविधा केंद्र, मीटर रीडर, सस्ते गल्ले की सरकारी दुकान, पैक्स, विद्युत सखी-यूपीएसआरएलएम वेबसाइट पर इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट-डेबिट कार्ड और मोबाइल ऐप के जरिए बिजली बिल जमा करने की सुविधा दे रहा है। वहीं अब बैंकों से भी बिल जमा करने की सुविधा देने की तैयारी हो रही है।
ये पढ़ें : UP News : 100 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेगी 10 सड़कें, सफर होगा आसान