home page

गुरुग्राम में बढ़ी जमीन की मांग, रियल एस्टेट में आया बूम, ये 2 शहर टॉप पर पहुंचे

Real Estate Sector : भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में बूम देखने को मिला है. बीते कुछ सालों से जमीनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रविवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. नए प्रोजेक्ट के आ जाने के बाद नई यूनिट की आसानी से बिक्री हो पा रही है. 

 | 
गुरुग्राम में बढ़ी जमीन की मांग, रियल एस्टेट में आया बूम, ये 2 शहर टॉप पर पहुंचे

Gurugram News : भारत में पिछले कुछ सालों से जमीनों की मांग लगातार बढ़ रही है। इस साल की पहली छमाही भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में जमीन की तगड़ी मांग देखने को मिली है। बता दे कि इस साल के पहली छमाही में 1045 एकड़ के 54 जमीनों की खरीद बेच देखने को मिली है। वहीं पिछले साल की पहली छमाही में यह आंकड़ा 950 एकड़ के 40 जमीन के सौदे में रहा था। बता दे की रविवार को प्रकाशित हुई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। 

ताजा डाटा हुआ जारी

एनारॉक अपना ताजा डाटा जारी कर दिया है. एनारॉक के ताजा डाटा के अनुसार अप्रैल जून की तिमाही में 325 एकड़ से ज्यादा के 25 जमीन के सौदे हुए है। इस साल की दूसरी तिमाही में अकेले बेंगलुरु में 114 एकड़ के 9 जमीन सौदे हुए हैं. इसके बाद लिस्ट में गुरुग्राम का नाम आता है. गुरुग्राम में 70.5 एकड़ के साथ जमीनों के सौदे पूरे हो चुके है।

गुरुग्राम दूसरे नंबर पर

एनारॉक ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर और एडवाइजरी एंड रिसर्च हेड, डॉ. प्रशांत ठाकुर ने कहा कि सभी अधिनियमित परियोजनाएं विकसित करने के लिए बनाई गई हैं। 2024 की दूसरी तिमाही में 77.5 एकड़ की सात जमीन का सौदा गुरुग्राम में हुआ।  ये सौदे शहरी परियोजनाओं और कृषि से जुड़े हैं। 2024 की दूसरी तिमाही में पूरे होने वाले कुल जमीन सौदों में से 17 (अर्थात् 163 एकड़) रेजिडेंशियल परियोजनाओं के लिए प्रस्तावित हैं। कृषि, मिश्रित उपयोग, डेटा सेंटर्स, लॉजिस्टिक्स पार्क्स, औद्योगिक और बिक्री के क्षेत्रों में एक-एक सौदे हुए हैं।

जमीन की मांग में लगातार बढ़ोतरी 

जमीन की मांग पिछले कुछ वर्षों से लगातार बढ़ी है। नए परियोजनाओं की शुरुआत के बाद डेवलपर्स आसानी से नए उपकरणों को बेच सकते हैं। ठाकुर ने कहा कि पिछली कुछ तिमाही में मुंबई ने जमीनों के सौदों में शीर्ष स्थान हासिल किया था। 2024 की दूसरी तिमाही में केवल दो जमीन सौदे हुए, एक औद्योगिक उद्देश्य के लिए, दूसरा रिटेल क्षेत्र के विकास के लिए। 2024 की पहली छमाही में, हालांकि, मुंबई में 34 एकड़ की पांच जमीन के सौदे हुए हैं। साथ ही, चेन्नई में 48 एकड़ और हैदराबाद में 63.5 एकड़ की तीन जमीन के सौदे हुए हैं।

Latest News

Featured

You May Like