home page

दिल्ली के लोगों को आज मिली राहत, इन शहरों में सरकार बेच रही 50 रुपए किलो टमाटर

Tomato Price Hike : सरकार लोगों को राहत देने के लिए सस्ते भाव पर टमाटर बेचने जा रही हैं। दिल्ली और आसपास के लगते इलाकों में आज से खुदरा मूल्य पर टमाटर बेचे जाएंगे। नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की मोबाइल वैन के जरिए इन टमाटरों को बेचा जाएगा।
 | 
दिल्ली के लोगों को आज मिली राहत, इन शहरों में सरकार बेच रही 50 रुपए किलो टमाटर

New Delhi : सरकार लोगों को राहत देने के लिए सस्ते भाव पर टमाटर बेचने जा रही हैं। दिल्ली और आसपास के लगते इलाकों में आज से खुदरा मूल्य पर टमाटर बेचे जाएंगे। टमाटर की बिक्री आज यानी शुक्रवार से ₹50 प्रति किलो के हिसाब से की जाएगी। इससे पहले इसे ₹60 किलो के हिसाब से बचा जा रहा था। इसके बाद टमाटर को इसी रेट पर मुंबई में बेचा जा रहा था।

उपभोक्ता मंत्री ने बताया कि टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उपभोक्ता मामलों की सचिव नीधि खरे ने बताया कि 2 अगस्त यानी आज से दिल्ली और मुंबई में ₹50 प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचे जाएंगे। नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की मोबाइल वैन के जरिए इन टमाटरों को बेचा जाएगा।  

पहले क्या थी कीमत

उपभोक्ता विभाग के अनुसार बीती 31 जुलाई को टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत 61.74 रुपए प्रति किलोग्राम थी। वहीं अगर दिल्ली की बात की जाए तो औसतन कीमत 70 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गई थी। वही बाजार में टमाटर 80 रुपए से लेकर 100 रुपए के बीच प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है। देश में बढ़ गर्मी के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई है।

इस दौरान सचिन खरे ने बताया कि विभाग टमाटरों को बेचने के लिए मदर डेयरी का इस्तेमाल करेगा। इसके अलावा दिल्ली के आसपास के इलाकों में विभाग द्वारा सफल स्टोर का इस्तेमाल भी किया जाएगा।

सरकार द्वारा नियुक्त की गई, फेडरेशन

फेडरेशन के माध्यम से तोक पर टमाटर को खरीदा जाएगा और उपभोक्ताओं को में उचित मूल्य पर बेचा जाएगा। इसके माध्यम से सरकार द्वारा बिचौलियों के होने वाले अप्रत्याशित लाभ को रोका जाएगा और उपभोक्ताओं को सस्ते दामों में टमाटर बेचा जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like